सरकार की ओर से कर्मचारियों के भत्तों में कटौती करना निंदनीय -चमकौर सिंह सरां

👉29 जुलाई की पटियाला रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे जत्थेबंदी के नुमाइंदे

मोगा, 24 जुलाई (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता,मोगा)- सेहत विभाग पेंशनर एसोसिएशन जिला मोगा की एक विशेष बैठक चमकौर सिंह सरां की अध्यक्षता में शरीर कामरेड नछत्तर सिंह यादगारी हाल मोगा में हुई। मीटिंग में विभिन्न जिथे बंदी के नुमाइंदों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मनजीत सिंह नायब सिंह हरचंद सिंह महेश्वरी ने कहा कि पे कमीशन के नोटिफिकेशन ने पंजाब सरकार के मुलाजिम विरोधी चेहरे को नंगा कर दिया है। जिसमें पे कमीशन के सुझाव गए फार्मूले से कर्मचारियों और पेंशनरों को भारी घाटा पड़ा है। सरकार की ओर से भत्तों में कटौती की गई है मेडिकल भत्ते में कोई बढ़ावा नहीं किया गया है और डी.ए के किस्तों का बकाया सरकार हजम कर चुकी है। मीटिंग में उपस्थित सारे साथियों ने पंजाब और यू.टी मुलाजिम व पेंशनर फ्रंट की ओर से निश्चित प्रोग्राम अनुसार सरकार के खिलाफ 29 जून को पटियाला में हो रही महारैली में शामिल करने की अपील की और इस संबंधी फैसला लिया। मीटिंग में मैडम सुषमा भंडारी, विजय साहनी, सुरेंद्र कौर, हरदीप कौर, हरभजन कौर, भट्टी, बेअंत कौर, शशि कला, तरलोचन सिंह सोढ़ी, बलौर सिंह, जीतपाल, बंता सिंह,मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह, जगमेल सिंह, बलदेव राज चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह, चेतराम, अमर सिंह, मक्खन सिंह, मनमोहन राय, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंडित नंदलाल करोड़ीमल धर्मार्थ सभा के द्वारा वातावरण शुद्ध करने के लिए पौधे लगाए गए विनोद शर्मा

Sun Jul 25 , 2021
प्राचीन शिवाला मंदिर फिरोजपुर में भी आज पौधारोपण किया गया:पीसी कुमार फिरोजपुर 24 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- फिरोजपुर छावनी में आदित्य वाहिनी और पंडित नंदलाल करोड़ीमल धर्मार्थ सभा के द्वारा अलग-अलग जगह पर पर्यावरण की देखभाल और रक्षा के लिए जगतगुरु शंकराचार्य के दिशा निर्देश के अनुसार गुरु […]

You May Like

Breaking News

advertisement