मिर्जापुर :भदोही मिर्जापुर मार्ग पर चलना हुआ खतरनाक

पूर्वांचल ब्यूरो

भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं रह गया है। सड़क पर उखड़कर बिखरी गिट्टियां हादसे का कारण बन रहा है। आए दिन क्षतिग्रस्त मार्ग पर बाइक सवार गिरकर घायल हो जा रहे हैं।विभागीय स्तर से कई स्थानों पर गिट्टी गिरा दी गई है।

भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर उगापुर से लेकर बभनौटी तक सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। ओवरलोड वाहनों के दबाव से सड़क बनने के कुछ ही माह बाद ही क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। सड़क से सटे कई स्थानों पर दूषित पानी बह रहा है। जलजमाव व ओवरलोडिंग वाहनों के दबाव से मार्ग समय से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। कहीं-कहीं तो मार्ग इतना जर्जर हो गया है कि गिट्टियां उखड़कर इधर-उधर फैल गई है। दिन में तो लोग आवागमन कर लेते हैं लेकिन रात्रि में बड़े वाहनों से बचाने के प्रयास में बाइक सवार हादसे का शिकार हो जा रहे हैं। जिन स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है वहां मरम्मत कार्य कराया जाना अत्यंत जरुरी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनपरा : एक दशक के बाद पूरी हुई अनपरा डी उन्नाव पारेषण लाइन

Tue Oct 26 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो उत्पादन निगम के 2630 मेगावाट के अनपरा और लैंको के 1200 मेगावाट के अनपरा सी बिजलीघर को अब थर्मल बैकिंग(उत्पादन कम करने)की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।3830 मेगावाट क्षमता के इन बिजलीघरों से विद्युत निकासी के लिये बीते एक दशक से निमार्णाधीन 765 केवी की अनपरा […]

You May Like

advertisement