विद्यार्थियों को आनलाइन प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य – आयुक्त अनुसूचित जाति, जनजाति विकास

जांजगीर-चांपा, 08 अगस्त, 2021/ भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की  नवीन गाइडलाइन के अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के समस्त प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से सत्यापन किया जाएगा।
     छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय कक्षा 11वीं, 12वीं महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग , मेडिकल , नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 से ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 10वीं से उच्चतर) में आवेदन करने के लिए लोक सेवा केंद्र द्वारा जारी ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य होगा ।जो वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in  पर उपलब्ध हो, मान्य होगा। विद्यार्थियों से कहा गया है कि उनके आधार कार्ड में कोई त्रुटि  (नाम, जन्म तिथि, पता)  हो तो वे उसमें सुधार अवश्य करा लें।  विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किए गए बैंक खाते की सीडिंग आधार नंबर से करवाना सुनिश्चित करें ।
     अतः पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ होने से पूर्व लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करना साथ ही जिन विद्यार्थियों का पूर्व में ऑफलाइन उक्त प्रमाण पत्र तैयार हैं, वे ऑनलाइन अपडेट कराना सुनिश्चित करें।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर:चोरों ने लाखों उड़ाए

Sun Aug 8 , 2021
मानेन्द्र बहादुर सिंहमिर्जापुर।जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के पटेहरा ग्राम में चोरी। चोरों ने लाखों का सामान उड़ाया।बताया जा रहा है कि ग्राम निवासी सूर्य लाल धरकार का परिवार बीती रात भोजन के बाद अपने घर पर ही सो रहे थे। रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर अन्दर रखें […]

You May Like

Breaking News

advertisement