बिहार:देश की तरक्की के लिए युवाओं का सशक्त होना जरूरी

,देश की तरक्की के लिए युवाओं का सशक्त होना जरूरी।

,नेहरू युवा केन्द्र ने किया पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन।

,जिले के एक हजार युवा इसमें हुए शामिल।

फोटो न ,1 2, 3

कैप्शन फोटो ,मंच पर अतिथियों का स्वागत करते जिला युवा पदाधिकारी।
अररिया
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केन्द्र संगठन अररिया के सौजन्य से रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू शामिल हुए।अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। मौके पर अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर माल्यापर्ण किया । जिला आइकॉन अमर आनंद ने स्वागत गीत पेश किया ।जिला युवा पदाधिकारी कर्मवीर कुमार के द्वारा अतिथियों को शॉल ,गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा युवा देश की शक्ति है। इन्हें अनुशासित ,कर्मठ और देश भक्त होने की जरूरत है ।साथ ही युवाओं को अपने अंदर ब्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता का विकास करने की जरूरत है।देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओं और देश के विकास के लिए चलाई जा रही है।जरूरत है इसके प्रचार प्रसार की ताकि अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक विकास की रौशनी पहुंच सके।इस अवसर पर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने कहा युवाओं को शिक्षित बनना पड़ेगा तभी हम विकसित देश की कल्पना कर सकते है।उन्होंने मेक इन इंडिया ,डिजिटल इंडिया ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छ भारत अभियान ,सबका साथ सबका विकास जैसे अहम विषय पर चर्चा की।इस मौके पर बच्चों के दरम्यान पेंटिंग औ भाषण प्रतियोगिता के साथ साथ कुईज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ । सभी विजयी प्रतिभागी को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के सलाहकार समिति के सदस्य परवीन कुमार पूर्णिया के जिला युवा पदाधिकारी सत्य प्रकाश जी ,डीआरसीसी मैनेजर गजेंद्र कुमार ,लीड बैंक के राम नारायण भगत ,संजय प्रधान ,लेखा पदाधिकारी सुधांश कुमार ,सुष्मिता ठाकुर ,मौसमी सिन्हा ,प्रीति मल्होत्रा ,सभी राष्ट्रीय सेवा कर्मी ,यूथ क्लब के साथी के अलावा बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे । कार्यक्रम का मंच संचालन कमर मासूम और नरसिंह नाथ मंडल ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>इंसानियत सेवा दल (रजि०) ने 25वीं वर्षगाँठ अमृतवेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सत्संग कर मनाई</em>

Sun Mar 6 , 2022
फिरोजपुर 6 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों ने प्रभु कृपा से दो अलग अलग स्थानों पर सत्संग किया धर्म के प्रचार हेतु संस्था के सदस्य घर घर गली गली जनसंपर्क कर निरन्तर सत्संग ,धर्म ध्वजा, राम नाम के अक्षर स्थापित कर रहे है […]

You May Like

Breaking News

advertisement