उतराखण्ड: विवाह समारोह में 200 लोग शामिल होने और सामाजिक दूरी का पालन ज़रूरी।

उतराखण्ड: विवाह समारोह में 200 लोग शामिल होने और सामाजिक दूरी का पालन ज़रूरी।
देहरादून: उतराखण्ड मे करोना संक्रमण में लगातार इजाफा होता जा रहा है। हालांकि करोना की चेन तोडने के लिए सरकार अपने स्तर पर हरसंभव कोशिश में जुटी हुई हैं । उतराखण्ड में तमाम शिक्षण संस्थान पहले ही बंद करने का आदेश दिया जा चुका है। राजधानी देहरादून के नगर निगम के इलाकों में अगले आदेश तक नाईट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। सरकार ने कहा कि नाईट कर्फ्यू के दौरान इन इलाकों को सैनेटाइज किया जाएगा। बावजूद संक्रमण के मामलो में कोई कमी नहीं आई है। अब सरकार ने करोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के मुताबिक अब शादियों में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे और उन्हे हर हाल में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। सरकार ने कहा है कि शादी वाली जगह पर सैनेटाइज का होना जरूरी है। आप को बता दे कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक बार फिर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और एक ही दिन में 1333 नए मरीज मिले। यह आकड़ा उतराखण्ड मे बीते साल 4 अक्तूबर के बाद एक दिन में मिले मरीजों की संख्या में सर्वाधिक है। उतराखण्ड सरकार ने विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने को लेकर अनुमति प्रदान की है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश के एक आदेश में साफ किया है कि वर्तमान में राज्य भर में बढते हुए कोविड-19 कंटेनमेट जोन के बाहर आयोजित होने वाले विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जैसे कि मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जा रही है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंतनगर विश्वविद्यालय के शहीद श्रमिकों/ कर्मचारियों को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

Tue Apr 13 , 2021
पंतनगररिपोर्टर जफर अंसारी:- विधायक राजेश शुक्ला ने आज पंतनगर स्थित शहीद चौक पहुंचकर 13 अप्रैल 1978 को शहीद हुए पंतनगर विश्वविद्यालय के शहीद श्रमिकों/ कर्मचारियों को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की! इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी के संग्राम में 13 अप्रैल 1919 को […]

You May Like

advertisement