आयुर्वेदिक इलाज से रीड़ की हड्डी के दर्द से छुटकारा संभव

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र :- आधुनिक जीवनशैली कई बड़े रोगों का कारण बनी है। देश की 20 फीसदी आबादी स्पाइन की किसी न किसी व्याधि से ग्रसित है। अनुमानित 12 से 13 लाख भारतीय स्पाइन कैनाल स्टेनोसिस की समस्या से जुझ रहे है। हर प्रकार के इलाज के बाद भी स्पाइन डिसऑर्डर से मरीज को छूटकारा नहीं मिलता। लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति ऐसे रोगों में कारगर सिद्ध हो रही है। आयुष वीवी स्थित श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय व अस्पताल में स्पाइन कैनाल स्टेनोसिस जैसी रीड़ की गंभीर बीमारी को बिना किसी सर्जरी ठीक किया गया है। सोमवार और वीरवार को स्पाइन डिसऑर्डर के मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा देखा जाता है।
रीड़ की हड्डी व्यक्ति का आधार स्तंभ है। हड्डी में जरा सा विकार जीवनशैली को बिगाड़ देता है। अस्पताल के पंचकर्मा विशेषज्ञ डॉ. राजा सिंगला ने बताया रीड़ की हड्डी में विकार अनुवांशिक, अधिक वजन उठाने, अधिक मात्रा में स्टेरॉयड, स्पाइनल ट्रामा से हो सकता है। इस रोग में व्यक्ति उठने-बैठने और चलने में असमर्थ हो जाता है। लेकिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में ऐसी गंभीर बीमारी का इलाज संभव हुआ है।
डॉ. राजा सिंगला ने बताया कि नरवाना वासी नवनीत, उम्र 18 साल है। जो स्पाइन कैनाल स्टेनोसिस की बीमारी से ग्रसीत था। नवनीत का स्पाइन डायमिटर एल-4 और एल-5 से 4.9 एमएम तक रिडयूस हो गया। तीन महीने पहले उसका इलाज शुरू हुआ। पंचकर्मा, औषधीय कल्प और आयुर्वेदिक द्रव्यों से साधित औषधी लेने से आज नवनती बिल्कुल ठीक है।
नरवाना वासी नवनीत ने बताया कि अधिक वजन उठाने से मुझे डिस्क में दर्द रहने लगा। उठने- बैठने और खड़े होने, यहां तक की झूकने में भी परेशानी होती थी। पैरों में भी झनझनाहट और जलन होने लगी थी। चंडीगढ़ और आस-पास के कई डॉक्टरों से इलाज चला, लेकिन कहीं से आराम नहीं मिला। कुछ डॉक्टरों ने सर्जरी तक करने के लिए बोल दिया। तब किसी से श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक अस्पाल में इलाज की जानकारी मिली। डॉ राजा सिंगला को दिखाया और यहां से इलाज चला। कोरोना महामारी में बार-बार आना भी संभव नहीं था इसलिए डॉ. सिंगला द्वारा पत्र पोट्टली स्वेदन का कमर पर सेक और कोटम चुकादी तेल लगाने का परामर्श दिया। अब मैं पहले जैसे चल-फिर रहा हूं। इलाज अभी जारी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगाई के विरोध में अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Thu Jul 15 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 पैट्रोल पंपों पर जाकर उपभोक्ताओं से करवाए हस्ताक्षर। कुरुक्षेत्र, 15 जुलाई :- पैट्रोल व डीजल की बढ रही कीमतों के विरोध में पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न पैट्रोल पंपों पर एकत्रित होकर हस्ताक्षर […]

You May Like

Breaking News

advertisement