उत्तराखंड:फ्रंटियर मुख्यालय के लिए आईटीबीपी को मिलेगी 15 एकड़ भूमि, सीएम ने जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए

प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) को देहरादून में फ्रंटियर मुख्यालय के लिए 15 एकड़ भूमि मिलेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजस्व सचिव और जिलाधिकारी देहरादून को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आइटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात कर फ्रंटियर मुख्यालय की स्थापना के लिए प्रस्तावित भूमि के आवंटन संबंधी विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आइटीबीपी और उत्तराखंड का गहरा रिश्ता है। सख्त इरादों और मजबूत हौसले वाले हिमवीर यहां हर मोर्चे पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते आए हैं। ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं, जहां उन्होंने ‘सेवा परमो धर्म’ को चरितार्थ किया है। आपदा बचाव कार्यों से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक में आइटीबीपी के जवान सक्रिय है।
वहीं, उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी आइटीबीपी के जवान अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं। चर्चा के दौरान राजस्व सचिव सुशील कुमार, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव, आइटीबीपी के महानिरीक्षक नीलाभ किशोर, उप महानिरीक्षक अशोक कुमार नेगी, जनसंपर्क अधिकारी राजीव नेगी आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर घटेगी, वही दी जाएगी ढील, मुख्यमंत्री

Wed Jun 2 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक राज्य के जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर घटेगी, सरकार उन्हें कोविड कर्फ्यू में ढील देने विचार कर रही है। वहीं, चारधाम में रहने वाले साधु-संतों को जल्द दर्शन की अनुमति मिल सकती है।  सीएम तीरथ रावत ने कहा कि, संक्रमण में गिरावट आने के […]

You May Like

advertisement