थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस द्वारा होटल कान्हा श्याम पर छापामारी कर 10 अभियुक्तों को , 237500 रुपये नगद , 12 मोबाइल फोन व 3 ताश की गड्डियों सहित किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर बरेली एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल नेतृत्व के क्रम में व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में जनपद बरेली के शहर क्षेत्र में हो रहे जुआ/ सट्टा की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं घटित घटनाओं का अनावरण करने व पूर्व से मिल रही सूचना पर कि कान्हा होटल कान्हा श्याम के कमरा नं0 110 में जुआ/ सट्टे का कारोबार किया जा रहा है जिस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर द्वारा अपने दिशा निर्देश में गठित की गयी पुलिस टीम के नेतृत्व में दिनांक 05.03.2024 को समय करीब 18.35 बजे अभियुक्त 1. नन्हे पुत्र राम पाल निवासी सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी जनपद बरेली 2. विजेन्द्र पुत्र श्री शंकर लाल निवासी फरीदापुर इन्यात खां थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली 3. रनवीर पुत्र झम्मन लाल निवासी मोहनपुर थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली 4. हरेन्द्र पुत्र स्व0 तोताराम निवासी इटोआ बेनीराम थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली 5.नरोत्तम पटेल पुत्र स्व0 रामपाल निवासी कीरतपुर थाना भुता जनपद बरेली 6. सोनू सिंह पुत्र स्व0 लालकरन निवासी कुम्हरा थाना इज्जतनगर बरेली 7. दीपक पुत्र स्व0 कन्हैयालाल निवासी संजय नगर थाना बारादरी जनपद बरेली 8.रविन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामपाल निवासी निवासी सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी जनपद बरेली 9. पिन्टू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी इटोआ बेनीराम थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली। 10. सुरेन्द्र पुत्र सुखपाल निवासी मुड़िया अहमद नगर जनपद बरेली को कान्हा श्याम होटल पर छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा भीड़ का उठाते होटल मालिक जगदीश गंगवार, उसका लड़का सचिन गंगवार व तीन अन्य फरार हो गए। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्य वाही करते हुए धारा 3/4/13ए जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जयंशकर सिंह , उ0नि0 संकल्प,उ0नि0 राजीव प्रकाश, हे0का0अशीष ,का0 रवि ,का0 योगेश ,का0 विनोद इज्जतनगर बरेली

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यातायात पुलिस की 6 महिला पुलिस कर्मियों व 4 पुरूष कर्मियों की "सड़क सुरक्षा वाहिनी" का किया गठन

Wed Mar 6 , 2024
दीपक शर्मा ( संवाददाता) बरेली : पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा महानगर बरेली मे विभिन्न चौराहों, तिराहों पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए यातायात पुलिस की 6 महिला पुलिस कर्मियों व 4 पुरुष कर्मियों की “सड़क सुरक्षा […]

You May Like

Breaking News

advertisement