मध्य प्रदेश //रीवा इंतजार खत्म -जबलपुर-रीवा शटल 24 से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी जबलपुर ।

मध्य प्रदेश //रीवा इंतजार खत्म -जबलपुर-रीवा शटल 24 से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी जबलपुर ।

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

कोरोना की वजह से बीते वर्ष लगाए गए लॉकडाउन के करीब 10 महीनों के लंबे अंतराल के बाद रेल प्रशासन ने यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुए आखिरकार जबलपुर से रीवा तक चलने वाली सबसे लोकप्रिय गाड़ी जबलपुर- रीवा शटल को 24 जनवरी से चलाने का ऐलान कर दिया है। हालाँकि जबलपुर-रीवा शटल को स्पेशल गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है, लेकिन ट्रेन का किराया सामान्य ही रहेगा। यह अलग बात है कि कोविड-19 के नियमों के तहत रीवा स्पेशल अब पूरी तरह से आरक्षित होगी। इससे पहले शटल में जनरल टिकट लेकर यात्री सफर करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि रीवा शटल जबलपुर स्टेशन से सुबह 7:20 चलेगी, जो दोपहर 12:45 बजे रीवा पहुँचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन दोपहर 2:10 बजे चलेगी और रात 8:35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँच जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जबलपुर-रीवा शटल, जबलपुर से रीवा मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद है, जो साल भर यात्रियों से जाते समय और लौटते समय फुल रहती है। यही वजह है कि पमरे प्रशासन ने पिछले दिनों रीवा शटल को चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा था, जिस पर विचार करने के बाद रेलवे बोर्ड ने 24 जनवरी से रीवा शटल को चलाने की मंजूरी दे दी है। रीवा शटल के चलने से प्रतिदिन कटनी की ओर सफर करने वालों के साथ पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, भदनपुर, अमदरा, मैहर, उचेहरा, सतना, कैमा, सकरिया, हिनौता रामवन, बघाई रोड, तुर्की और रीवा तक यात्रा करने वालों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि एक लंबे समय के बाद उन्हें प्रतिदिन चलने वाली शटल की सौगात मिल रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा// मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए चंदा दिया फिर भी पड़ गया छापा

Thu Jan 21 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा// मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए चंदा दिया फिर भी पड़ गया छापा,,,,, ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माण करने के लिए मसहूर गुडविल बेकरी फैक्ट्री मालिक ने सत्ता पक्ष के लोगों से सीधे संबंध स्थापित करने […]

You May Like

advertisement