बिहार:होली से पूर्व भुगतान सुनिश्चित किया जाए,,,,,,, जाफ़र रहमानी

होली से पूर्व भुगतान सुनिश्चित किया जाए,,,,,,, जाफ़र रहमानी
अररिया
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला अररिया की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखण्ड संसाधन केंद्र रानीगंज के परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता रानीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष मो जाफ़र रहमानी उपस्थित हुए। अध्यक्ष महोदय ने कहा कि संघ पुरानी पेंशन के लिए तब तक संघर्ष करेगा जब तक पुरानी पेंशन की प्राप्ति नहीं हो जाए। संघ हर हाल में होली से पूर्व बढ़े हुए दर से भुगतान कराने के लिये कृत संकल्पित है। सभी प्रकार के एरियर भुगतान के लिए जिला से राज्य तक ज्ञापन एवं विधानसभा में भी बात उठाई गई है। दक्षता वंचित शिक्षकों के लिये दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाए, अप्रशिक्षित शिक्षकों का भी फिक्सेशन किया जाए एवं उसका भुगतान किया जाए।अप्रशिक्षित शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। होली एवं शबेबरात निकट में है। होली से पूर्व भुगतान सुनिश्चित किया जाए। ताकि शिक्षकों का त्योहार फीका नहीं रहे। तीसरा महीना चल रहा है। अभी तक वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिक्षकों को प्रत्येक माह ससमय वेतन भुगतान किया जाए। प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह ने संगठन की मजबूती पर चर्चा किया। कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने सदस्यता अभियान चलाने पर ज़ोर दिया। इस बैठक में वरीय उपाध्यक्ष कुमार रजनीश भारती, नरपतगंज प्रखण्ड अध्यक्ष अर्चना कुमारी, भरगामा प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार ललन, ज़िला उपाध्यक्ष शोएब आलम, ज़िला प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, राज्य प्रतिनिधि चंदन सिंह, अब्दुल बारी, प्रखण्ड सचिव शाहिद आलम, मुकेश कुमार गुड्डू , जितेंद्र कुमार, ज़िला उपाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, पलासी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकाश विश्वास, अमित कुमार सिंह, निभा कुमारी, इंदुभूषण सिंह, मदन कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कोरोना से हुई मौत मामले में अनुदान के लिये कोविन पोर्टल पर नाम दर्जन होना जरूरी नहीं

Fri Mar 11 , 2022
कोरोना से हुई मौत मामले में अनुदान के लिये कोविन पोर्टल पर नाम दर्जन होना जरूरी नहीं -अनुग्रह अनुदान लाभ के लिये आश्रितों को उपलब्ध कराने होंगे मृत्यु से जुड़े पर्याप्त साक्ष्य-मामले में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को दिये जरूरी निर्देश अररिया, 11 मार्च। […]

You May Like

Breaking News

advertisement