बिहार: श्रीधाम में जागरण का आयोजन

श्रीधाम में जागरण का आयोजन धर्म नगरी के नाम से विख्यात पूर्णिया सिटी स्थित श्रीधाम मंदिर में चैती महाअष्टमी के अवसर पर भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती लेसी सिंह एवं मशहूर कथावाचक साध्वी रश्मि मिश्रा जी द्वारा किया गया। बंगाल और बिहार के कलाकारों ने मशहूर गायक विनय यादव की अगुवाई में भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंदिर का निर्माण अब अपने पूर्णता की तरफ बढ़ रहा है , इसी को और रफ्तार देने के मकसद से समिति के सदस्यों द्वारा माता के जागरण रखा गया। कार्यक्रम में शहर के जाने-माने डॉक्टर ,व्यवसाई वर्ग ,आम और खास सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सबों ने एक स्वर में कार्यक्रम एवं मंदिर निर्माण में हो रही नक्काशी की तारीफ की.श्री धाम मंदिर धर्म नगरी पूर्णिया सिटी में प्राचीन काली मंदिर एवं पूरणदेवी मंदिर के बीच अपने भव्य स्वरूप के साथ मुख्य पथ पर बन रहा है,मंदिर निर्माण के लिए भुवनेश्वर से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है । आने वाले समय में श्रीधाम निश्चित ही धर्म एवं अपने नक्काशी के लिए जाना जाएगा । चाहे कोरोना का समय हो ,या बाढ़ की त्रासदी श्री धाम सेवा समिति निर्माण के समय से ही सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन बखूबी करता रहा है । पिछले वर्ष कोविड के समय ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर श्रीधाम ने अनेकों जिंदगियां बचाई , आज के आयोजन में भी श्रीधाम के सदस्यों द्वारा मंदिर के निर्माण के साथ-साथ जन सेवा को सर्वोपरि रखा गया। श्रीधाम के संयोजक पंकज नायक एवं डॉ आलोक कुमार ने बताया मंदिर निर्माण पूर्ण होते ही समिति गौशाला एवं चैरिटेबल हॉस्पिटल बनाने का काम शुरू कर देगी। कार्यक्रम के अंत में तिवारी बाबा जी महाराज द्वारा पूर्णिया के विभिन्न संस्थाओं श्रीराम सेना के आतीश सनातनी एवं राणा सिंह ,बालाजी सेवा संस्थान , विश्व हिंदू परिषद के पवन पोद्दार , अखिल भारतीय हिंदू महासभा के समरेंद्र भारद्वाज , बजरंग दल व हिंदू संगठनों के प्रमुखों के साथ- साथ डॉ विनोद धारेवा,डॉ ऐ के सिन्हा,डॉ अजय कुमार ,डॉ ब्रह्मदेव कुमार , डॉ विकास वैभव,डाॅ राकेश शर्मा ,डाँ बी के सिंह,डाॅ अभिनव अग्रवाल,डाॅ ब्यूटी रूबी, डाॅ रूपेश कुमार,एडवोकेट अरुण जायसवाल , राजकुमार चौधरी ,एडवोकेट अभय कुमार ,सुरेंद्र भगत ,डिप्टी मेयर विभा कुमारी व जितेंद्र यादव, आदित्य केजरीवाल ,बिट्टू कुमार ,कैलाश लाहोटी,राजेश लाहोटी,राजेंद्र संचेती ,सुशील भालोटिया गोकुल स्वीट्स , स्वाति बैशंत्री,मृत्युंजय गुप्ता ,सचिन कुमार ,आनंद भारती ,जदयू के जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो ,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ,दीपक अग्रवाल ,विश्वजीत देव , सोशल एक्टिविस्ट भाजपा मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश,पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,विजय सिंह को श्रीधाम में साथ आने एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने के लिए अंग वस्त्र व तलवार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ आलोक कुमार ने समिति के सदस्य दिलीप गुप्ता , काशी चौधरी ,राजा सिंह ,प्रदीप गुप्ता ,राकेश राय ,कन्हैया जयसवाल ,अरुण जायसवाल ,संतोष कुमार ,लड्डू कुमार ,सुनील जायसवाल ,रवि कुमार,इंद्र परेरा कार्यक्रम में जुड़े सारे सदस्य एवं शहरवासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष और करण मेहरा कांगेस प्रदेश अध्यक्ष,

Sun Apr 10 , 2022
देहरादून: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष और यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। जबकि खटीमा सीट से विधायक भूवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है। वर्ष 2024 के आम चुनाव और वर्ष 2027 के विस चुनाव को […]

You May Like

advertisement