पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी : जयभगवान शर्मा डीडी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र ने मनाया तीज महोत्सव।
हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने बांधा समां।
वरिष्ठ समाजसेवी जयभगवान शर्मा डीडी, सूरजभान कटारिया, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील गोयल व समाजसेवी शेखर गौत्तम पहुंचे प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में।

कुरुक्षेत्र, 6 अगस्त : प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा मंगलवार को रेलवे रोड स्थित नीजि हॉटल में तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी जयभगवान शर्मा डीडी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वरिष्ठ समाजसेवी सुनील गोयल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया व शेखर गौत्तम बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे। इस दौरान हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने तीज उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, कृष्ण धमीजा, बृजेश द्विवेदी, विकास बत्तान, बाबूराम तूषार, जसबीर दुग्गल, जयनारायण शर्मा, राजेंद्र वर्मा, अशोक यादव, देवीलाल बारना ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व सभी अतिथियों को क्लब की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी जयभगवान शर्मा डीडी ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय त्यौहार आपस में भाईचारे को बढावा देते हैं। भारतीय त्यौहारों को सामूहिक रूप से मनाया जाना प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र का सराहनीय कदम है। उन्होने कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी हैं। अपने आप को मुसीबत में डालकर पत्रकार समाज आमजन की समस्याओं को उठाता है। उन्होने कहा कि पत्रकारों का सम्मान होना चाहिए। सरकार को चाहिए कि पत्रकारों की पैंशन को बढाया जाए, पत्रकारों व उनके परिवारों के लिए शिक्षा व चिकित्सा मुफ्त की जाए। इसके अलावा भी अन्य सुविधाओं को सरकार द्वारा मुहैया करवाया जाना चाहिए ताकि पत्रकार डटकर समाज की समस्याओं को उठा सकें। विशिष्ट अतिथि व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहा कि तीज त्यौहार जीवन में खुशियां लेकर आता है। सावन का माह आते ही चारों ओर खुशिओं का आलम छा जाता है। हर किसी में मस्ती फूटने लगती है। एक ओर जहां तीज पर्व जीवन में खुशियां लाता है वहीं सावन के माह में भोलेनाथ के पुजारी भी खूब रंगत में होते हैं। यह त्यौहार हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र की हर वर्ष सभी भारतीय त्यौहारों पर मिलन समारोहों के आयोजन की अच्छी प्रथा है। कार्यक्रम के दौरान मंच संचलन महासचिव देवीलाल बारना ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा को केक खिलाकर सभी ने जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी सुनील गोयल व शेखर गौत्तम ने भी सभी को तीज पर्व की बधाई देते हुए प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के कार्यों की सराहना की। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रधान रामपाल शर्मा ने प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि क्लब द्वारा पत्रकारों के कई मिलन समारोह आयोजित करने के साथ साथ युवा पत्रकारों के ज्ञान वर्धन के लिए संगोष्ठियों का आयोजन, विभिन्न अवसरों पर टूर प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा समााजिक कार्यों में भी क्लब बढचढकर भाग लेता है। इस दौरान कृष्ण धमीजा, बृजेश द्विवेदी, विकास बत्तान, बाबूराम तूषार, जसबीर दुग्गल, जयनारायण शर्मा, राजेंद्र वर्मा, अशोक यादव, चंद्रमणि अत्री, डा. राजेश वधवा, चंद्रप्रकाश शर्मा, राजेंद्र स्नेही ने भी मंच से सभी को तीज पर्व की बधाई दी।
हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने बांधा समां
तीज उत्सव के दौरान हरियाणा कला परिषद के कलाकारों द्वारा खूब समां बांधा गया। बंटी पांचाल व उनकी टीम ने …तू राजा की राज दुलारी, मै सर्फ लंगोटे आला सूं, तीज का ऐसा बणया रै माहौल फूहार पडै सामण की के अलावा बन्ना गिरी छुहारे छोलै, पर बनडी न बोलै, सिर पै टोकणी धर कै बागडो नाची समाण मै… सहित अन्य लोकगीतों के माध्यम से सबका मन मोह लिया व खूब तालियां बटौरी। इस मौके पर विनोद चौधरी, सुनील धीमान, कमल सैनी, तरूण वधवा, दिलबाग सिंह, राजरानी, सुखबीर सैनी, भूषण शर्मा, दीपक शर्मा, मनीष सिंधवानी, नवोदित, सुकरमपाल, सतविंद्र सैनी, दुष्यंत शर्मा, करणदीप, राजेश भारद्वाज, तूषार सैनी, अंगेज सिंह, जोनी प्रजापति, यशबीर, जरनैल रंगा, रामपाल मलिक, भगवान दास, सोहन लाल सैनी, राजेश शर्मा, रवि, प्रदीप कुमार, पृथ्वी, अरविंद शर्मा, नागेंद्र शर्मा, विशाल अग्रवाल, अनिल धीमान, जसबीर भट्ट, मनजीत सिंह, सुदेश गोयल, मोहित सैनी, चंद्रमौली गौड, रविंद्र सैनी, प्रजन्य शर्मा, नीतू चौहान, अनुज गौड, अंकित शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकार जगत के लिए कार्य करने वाली मीडिया वेलबींग एसोसिएशन उत्तर भारत मे सबसे अग्रणी : निकी डबास।

Tue Aug 6 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी दे रहे हैं प्रोत्साहन।जैसा नाम- वैसा काम सही मायनो नाम को चरितार्थ कर रहा है एम डबल्यू बी : डा. निकी डबास। चंडीगढ़ : देश भर के अन्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement