बिहार:जय गुरु सीटेट क्लासेस में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाया

जय गुरु सीटेट क्लासेस में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाया

फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद

फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के कॉलेज चौक स्थित जय गुरु सीटेट क्लासेस में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति,महान दार्शनिक,शिक्षाविद,सर्वगुण संपन्न शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई तथा सीटेट-2021 उत्तीर्ण छात्राध्यापकों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर ली अकादमी के वरिष्ठ शिक्षक रतिचंद यादव,विनोद कुमार,प्रधानाध्यापक रामानंद अंकुर,संस्थान के संस्थापक कुमार परीक्षित,विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षाविद रामविलास कुमार,रमन कुमार,नवनीत सिन्हा,मुकेश यादव,बजरंग बिहारी,पिंटु,दिवाकर,सोनू नंदा के हाथों डॉक्टर राधाकृष्णन के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करके की गई। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक रतिचंद यादव ने शिक्षक और छात्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही छात्र का प्रतिबिंब होता है और छात्रों का उचित मार्गदर्शन कर सफलता के मुकाम तक पहुंचाता है।विनोद कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सफलता के कई टिप्स दिए और सतत रूप से प्रयत्नशील रहने को कहा साथ ही नकारात्मकता से दूर सकारात्मक दिशा में सदैव पूरी मजबूती से आगे बढ़ने को कहा।प्रधानाचार्य रामानंद अंकुर ने राधाकृष्णन के जीवन से जुड़े विभिन्न हिस्सों को बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने को कहा।वही संस्थान के संस्थापक परीक्षित ने छात्र-छात्राओं को अपने ओजस्वी वक्तव्य से प्रेरित किया और कहा कि अगर मैं सौ प्रतिशत आप पर मेहनत करता हूं तो आपको भी शत-प्रतिशत पूरी शिद्दत से मेहनत करना होगा तभी आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।कार्यक्रम के मंच का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन नवनीत सिन्हा ने किया।
मौके पर संस्थान के उपस्थित छात्र छात्राओ में पिंकी,सुमन,सोनी,राजा,विनय,चंदन,मुकेश,राहुल,हंसराज,आशीष, अमृता,हर्षिता,मनीष,विनीत,शर्मिला,ज्योति,संग्राम,प्रणव,परवेज,धर्मेंद्र, खुशबू,इन्जार,श्रीप्रसाद बबलू,साक्षी,नेहा,आरती,काजल,सुनीता,बबिता,रोमा,अरविंद ,राकेश,कुंदन,श्याम,बुलबुल,पूनम,दीपक,डेजी,बबलू,रीना,स्वेता,पिन्टू,अविनाश,युवराज,गौरव,विक्की,राशिद,बीरेंद्र,ईमामहुसैन,कासिम,विशाल आदि सैकड़ों छात्राध्यापक उपस्थित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शिक्षक दिवस के मौके पर गर्ल्स आइडियल एकेडमी में छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

Mon Sep 6 , 2021
शिक्षक दिवस के मौके पर गर्ल्स आइडियल एकेडमी में छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम। अररिया संवाददाता अररिया – शिक्षक दिवस के अवसर पर आज अल हक एजुकेशनल टरसट अररिया द्वारा संचालित गर्लस आइडियल एकेडमी अररिया, आइडियल पब्लिक स्कूल अररिया तथा बरिलियनट कोचिंग सेन्टर अररिया के बच्चों ने आज एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement