मध्यप्रदेश : रीवा’जाने-माने सामाजिक संगठन “जय महाकाल सेवा संघ” ने विनय तिवारी को “जिला प्रभारी” के रूप में किया नियुक्त’

मध्य प्रदेश /रीवा’जाने-माने सामाजिक संगठन “जय महाकाल सेवा संघ” ने विनय तिवारी को “जिला प्रभारी” के रूप में किया नियुक्त’

जय महाकाल के नारों से गूंज उठा कोठी

जय महाकाल सेवा संघ के तत्वावधान में विगत 7 वर्षों से लगातार “रोटी-योजना” अंतर्गत गरीबों व जरूरतमंदों को गर्म एवं ताजा निःशुल्क भोजन कराया जाता रहा है।
श्री विनय तिवारी रोटी योजना एवं नगर प्रभारी के रूप में विगत 7 वर्षों से अपनी भूमिका संपूर्ण ईमानदारी से निभाते आ रहे थे, चाहे कोरोना की विभीषिका हो या फिर चाहे कर्फ्यू लगा हो, ठंड हो.. बरसात हो.. धूप की तपिश हो.. तब भी 7 वर्षों में अनवरत कभी भी रोटी योजना बंद नहीं हुई। ज्ञात हो विनय तिवारी जी का वर्तमान में एक्सीडेंट भी हो गया है उनके पैर में प्लास्टर है फिर भी वह लगातार “रोटी योजना” में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, और गरीबों को लगातार भोजन करा रहे हैं, उनकी इसी कर्तव्यनिष्ठा और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए जय महाकाल सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र द्विवेदी जी ने आज मनकामेश्वर नाथ कोठी शिव मंदिर में जय महाकाल सेवा संघ के संरक्षक एवं पदाधिकारियों के बीच विनय तिवारी जी को “जिला प्रभारी” नियुक्त करने की घोषणा की एवं मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर इस सेवा कार्य का गुरुतर दायित्व सौंपा, जिस पर सभी युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, उसी तारतम्य में आगे आज निःशुल्क भोजन के साथ-साथ विनय तिवारी जी के “जिला प्रभारी” नियुक्त किए जाने पर मीठी शरबत का भी वितरण गरीबों एवं जरूरतमंदों एवं राहगीरों को किया गया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय महाकाल सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र द्विवेदी जी, संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रदीप गौतम सुमन जी, महाकाल संघ के वरिष्ठ लीडर युवा एकता कल्याण संघ अध्यक्ष एवं बीजेपी एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री राजराखन पटेल जी, महाकल संघ के पुराने लीडर अमित वर्मा जी ऐसे ही बड़े भैया अनुराग शुक्लाजी, रंजन पटेल, शिवम तिवारी, सूरज सिंह, यश तिवारी,हर्ष वाधवानी, मो. रईस मंसूरी, यश मिश्रा, अभिजीत, प्रिंस सिंह राजपूत,शिल्पी सिंह, कोमल पटेल, अंकित तिवारी, ओम मिश्रा, , अंकित तिवारी, अनुराग पाठक, अनमोल सिंह, लकी सिंह, अर्पित दीक्षितअर्पित दीक्षित,प्रभात पाठक, काव्या टसूजा, अंकुश यादव, रुपेश यादव, प्रणव पाठक इत्यादि पदाधिकारी एवं लीडर्स उपस्थित रहे, सभी ने विनय तिवारी जी के जिला प्रभारी नियुक्त होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
विनय तिवारी जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र द्विवेदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की अध्यक्ष महोदय जी ने हमें इस योग्य समझा और यह महत्वपूर्ण दायित्व हमें प्रदान किया इसके लिए उनका हृदय से आभार है, हम अपनी पूरी निष्ठा और लगन से सदैव की भांति लगातार संगठन का कार्य पूर्ण ईमानदारी से करते रहेंगे और संगठन विस्तार का कार्य करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर: ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जाँच करने तहसीलदार आलापुर जब मौका देखे तो ग्राम प्रधान को खूब लताड़ा

Mon Jun 13 , 2022
आलापुर (अम्बेडकर नगर) तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्रामसभा समडीह विकासखण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम प्रधान नियम कानून की अनदेखी कर शासन की मंशा के विपरीत ग्रामसभा में कराए गए कार्यो की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की जाँच करने तहसीलदार आलापुर जब मौका देखे तो ग्राम प्रधान को खूब लताड़ा । […]

You May Like

Breaking News

advertisement