जयराम कन्या महाविद्यालय ने स्वच्छ हरित व प्रदूषण मुक्त कालेज कैम्पस के लिए एम.ओ.यु. साइन किया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कालेज कैम्पस व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को साफ सुथरा रखने व स्वस्थ जीवन जीने का प्रयास।

कुरुक्षेत्र, 18 नवम्बर : सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा एवं ग्रीन अर्थ संगठन केआरसी- भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभाग के बीच पर्यावरण, स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छता के लिए एम.ओ.यु. साइन किया गया। इस अनुबंध में इन बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा, जिसमें दोनों संस्थाएं एक साथ स्वच्छ-हरित प्रदूषण मुक्त शून्य अपशिष्ट (वेस्ट) और सुरक्षित कैम्पस के उद्देश्य पर कार्य करेंगी। दोनों संस्थाएं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगी। ग्रीन अर्थ एन.जी.ओ. महाविद्यालय को तकनीकी सहायता प्रदान करेगी। साथ ही इस एम.ओ.यु. के अन्तर्गत विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रम, कार्यशालाओं, शिविरों व्याख्यान, सेमिनार आदि के आयोजनों के द्वारा इस ग्रीन अर्थ क्लीन अर्थ उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार के अनुबंध से हम लाभान्वित होते हैं।
हम अपना कालेज कैम्पस एवं आस-पास के गांवों को साफ सुथरा रखने व स्वस्थ जीवन जीने का प्रयास बखूबी कर सकते हैं। उन्होंने इस एम.ओ.यु. के लिए ग्रीन अर्थ संस्था एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस. एन. गुप्ता का धन्यवाद किया।
श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस. एन. गुप्ता एम.ओ.यु. सौंपते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा 11 दिसंबर को

Thu Nov 18 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 18 नवंबर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि 11 दिसंबर 2021 को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, बैंक रिकवरी, वैवाहिक, वाहन दुर्घटना, बिजली-पानी […]

You May Like

Breaking News

advertisement