जलालाबाद कन्नौज।कौड़ियों में सौप दी करोडो की जमीन

जलालाबाद कन्नौज।कौड़ियों में सौप दी करोडो की जमीन

वीं वी न्यूज़ संवाददाता प्रभात शुक्ला
ग्राम पंचायत भंग होते ही जिम्मेदार तंत्र धन कमाने की होड़ में जुट गया है मुख्यमंत्री के कड़े फरमान ब जिलाधिकारी के तीखे तेवरों को ठेंगा दिखाकर ग्राम पंचायत गदनपुर ठठिया में पूर्व प्रधान से सांठगांठ कर लेखपाल ने ग्राम पंचायत की जमीन को गांव के राम लखन राठौर समेत आधा दर्जन लोगों को सौप दी है उक्त जमीन पर भू माफिया सक्रिय होकर भवन निर्माण में जुट गए हैं दूसरी ओर लेखपाल आशीष कुमार ने कहा कि भू माफिया जीएस की जमीन पर कबजाने की होड़ में लगे हैं कुछ भी हो कुछ भी हो उक्त प्रकरण इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है

गौरतलब हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का अभियान भू माफियाओं के खिलाफ भले ही युद्ध स्तर पर चल रहा हो आजम खान जैसे कद्दावर सपा नेता के महल समेत यूनिवर्सिटी जमीजोंद हो चुकी है लेकिन कन्नौज में भू माफिया सीएम के फरमान पर भारी पड़ रहे हैं ग्राम पंचायत गदनपुर ठठिया के प्रधान तथा प्रमुख समाजसेवी अमरेंद्र सिंह भदोरिया समेत आधा दर्जन लोगों ने बताया कि गांव के समीप लगभग 5 एकड़ जमीन जीएस के नाम दर्ज है उक्त भूमि पर एक हिस्से में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं शेष भूमि पर पंचायतें भंग होते ही भू माफिया अवैध निर्माण कर कब्जाने की होड़ लगाए हैं बेशकीमती करोड़ों की जमीन जसोदा तिर्वा मार्ग पर है भदौरिया ने बताया कि लगभग 1 एकड़ जमीन पर राम लखन पुत्र राम चंद्र राठौर तथा फूलचंद पुत्र गज्जा दिवारी लाल पुत्र गज्जा ने अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर रखा है इसी कड़ी में विजय पाल पुत्र पेशकार नबी आलम पुत्र दान अली शिवपाल पुत्र पेशकार कल्लू पुत्र पेशकार आदि का कब्जा करो अभियान के तहत निर्माण कार्य चल रहा है अवैध कब्जे दार राम लखन राठौर के 65 वर्षीय पिता रामचंद्र राठौर ने कहा कि यह सच है उक्त जमीन ग्राम पंचायत की खेड़ा के नाम से दर्ज है लेकिन पूर्व प्रधान साधारण दुबे पट्टा की रसीद शारदा नारायण पट्टा की रसीदें देकर लेखपाल के सहयोग से कब्जा दे रहे हैं पूर्व प्रधान शारदा नारायण दुबे ने कहा मेरे द्वारा कोई रसीद नहीं दी गई ना ही किसी को पट्टा किया गया है लेखपाल आशीष कुमार ने कहा कि कब्जेदारो के पास पट्टा की रस्सी ने फर्जी व निराधार है मेरे ऊपर धन उगाही का आरोप निराधार है भू माफिया जबरन कब्जा कर सरकारी जमीन हथिया रहे हैं इस संदर्भ में तहसीलदार अरविंद कुमार से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन बात ना हो सकी

फोटो जीएस की जमीन पर हो रहा है अवैध निर्माण

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शराबी पिता ने नाबालिग बेटी को जलाने का किया प्रयास

Wed Feb 17 , 2021
गुरसहायगंज कन्नौज शराबी पिता ने नाबालिग बेटी को जलाने का किया प्रयासवीं वी न्यूज़ संवाददाता दिव्या बाजपेई की खास रिपोर्टकन्नौज गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर नंगापुर्वा गांव मैं शराबी पिता ने 6 वर्षीय बेटी को जलाया। वही एक पिता द्वारा शर्मनाक कार्य देखने को मिला बेटी ने कहना ना मानने […]

You May Like

Breaking News

advertisement