जालौन:15 हजार का इनामिया अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट_अविनाश शांडिल्य

कोंच(एट)पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में शराब तस्करों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं बांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बिनय दिवाकर व एस ओ जी प्रभारी कमलेश कुमार व सर्विलांस प्रभारी कुलभूषण यादव पिरोना चौकी प्रभारी लाल बहादुर सिंह उपनिरीक्षक संजय सिंह पाल हेड कांस्टेविल राजीव सिंह अश्वनी कुमार रवि कुमार कांस्टेविल शैलेन्द्र सिंह बिनय प्रताप सिंह चालक पुनीत कुमार हेड कांस्टेविल मनोज कुमार गंगाराम कांस्टेविल कर्मवीर सिंह रोहित रावत और राहुल कुमार ने मुखबिर की सटीक सूचना पर पिरोना स्टेशन को जाने बाली सड़क के पास खेत से अभियुक्त वलवीर पुत्र भगवान सिंह निबासी ग्राम सतरहजू थाना चुर्खी को 10 लीटर कच्ची शराब एक किलो यूरिया व अपमिश्रित शराब बनाने की सामग्री व दो बाल्टी प्लाष्टिक एक मग प्लाष्टिक और एक प्लाष्टिक के झोले में दस पाउच अपमिश्रित शराब व शराब भरने हेतु पन्नी के साथ अपमिश्रित शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया उक्त के सम्बंध में थाना एट में अपराध संख्या 115/21 धारा 60 आवकारी अधिनियम व 272 में मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवही की गई वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह खुलासा के दौरान बताया कि अभियुक्त बलवीर शराब को नशीला बनाने के लिए शराब में यूरिया का प्रयोग करता है और थाना एट में अपराध संख्या 187/20 धारा 60(1)/7/63 आवकारी अधिनियम व 272/420/467/468/471/34 आई पी सी में बांछित चल रहा था वहीं उक्त के खिलाफ थाना कालपी में अपराध संख्या 419/19 धारा 279/304 ए 337/338 आई पी सी एवं अपराध संख्या 289/19 धारा 11(घ)पशु क्रूरता अधिनियम एवं थाना चुर्खी में अपराध संख्या 182/2011 धारा 120 बी 201304 बी498ए आई पी सी व 3/4डी पी एक्ट और अपराध संख्या 185/11 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में दर्ज है उपरोक्त के खिलाफ 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:ग्राम अकनीवा में कोबिड 19 टीकाकरण का हुआ आयोजन

Fri Jun 11 , 2021
रिपोर्ट,_अविनाश शांडिल्य कोंच(जालौन)शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दिन शुक्रवार को ग्राम अकनीवा में स्थित उपकेंद्र पर कोबिड 19 टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए दोपहर 12.30 बजे तक तीस लोगों को बैक्सीनेट किया गया जिसमें ग्राम प्रधान आशा देवी ए एन एम प्रीति पटेल […]

You May Like

advertisement