जालौन:5 कर्मचारी अनुपस्थित 1 दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस जारी

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सुबह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को देखा गया जिसमें 5 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारी सरजुल हसन, नितिन मिश्रा, नीरज कुमार, पंकज, राहुल कुमार का जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर 1 दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस 2 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में फाइलों का रख रखाव वह साफ सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का बेहतर रखरखाव व साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनेंगे समस्याओं का निराकरण हेतु मौके पर जाकर गुणवत्ता परक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों का पदनाम मोबाइल नंबर कार्यालय के बाहर चस्पा करें। किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा फोन किया जाए तो तत्काल फोन उठाकर उनकी समस्या का समाधान करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनायें ईद :डीएम

Sun May 1 , 2022
शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनायें ईद :डीएम हाजापुर(वैशाली) ईद पर्व को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न।जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री मनीष, वैशाली जिला के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, […]

You May Like

advertisement