जालौन: मोटर साइकिल व चोरी के रुपये व अवैध तमंचा कारतूस सँग पकड़े गए अभियुक्त

मोटर साइकिल व चोरी के रुपये व अवैध तमंचा कारतूस सँग पकड़े गए अभियुक्त

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जलौन डॉ ईराज राजा के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के मार्ग दर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी शेलेन्द्र कुमार बाजपेयी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार कांस्टेविल राजा भैया और कांस्टेविल सत्येंद्र कुमार राजपूत के साथ दिनांक 20/21मार्च 2023 को रात्रि भ्रमण के दौरान पंचानन चौराहा से समय करीब 22.05 बजे अभियुक्त बिबेक जाटव पुत्र गिरजाशंकर जाटव उम्र करीब 23 बर्ष व विमलेश कुशवाहा पुत्र मनसुख कुशवाहा उम्र करीब 22 बर्ष निबासी गण मुहल्ला तिलक नगर को एक अदद देशी तमंचा 32 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व मुकद्दमा संख्या 23/23 धारा 379 आई पी सी व मुकद्दमा संख्या 40/23 धारा 379 आई पी सी से सम्बंधित 26 हजार 5 सौ रुपये(चोरी के) व मुकद्दमा संख्या 52/23 धारा 379 आई पी सी से सम्बंधित मोटर साइकिल नम्बर यू पी 92 यू 2531 सी टी 100 बजाज बरामद कर गिरफ्तार किया गया वहीं अभियुक्त विमलेश उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली में मुकद्दमा संख्या 55/2023 धारा 3/25आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है वहीं अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास में मुकद्दमा संख्या 23/23धारा 379 आई पी सी व मुकद्दमा संख्या 40/23 धारा 379 आई पी सी व मुकद्दमा संख्या 52/23 धारा 379 आई पी सी और मुकद्दमा संख्या 55/23धारा 3/25 आर्म्स एक्ट समस्त कोतवाली कोंच हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सीएम धामी की दूसरी पारी के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ,

Wed Mar 22 , 2023
सागर मलिक दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है हर सरकार के साथ कुछ अच्छा कुछ बुरा जुड़ा रहता है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कामकाज के तौर तरीकों से सियासत में विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। […]

You May Like

Breaking News

advertisement