जालौन:अंकुर कौशिक कोंच के नये एसड़ीएम बने

बिना लाइसेंस के खनन किसी सूरत में नही होने देंगे-अंकुर कौशिक

कोंच(जालौन) सोमवार को कोंच के नये एसड़ीएम के रूप में आई ए एस अंकुर कौशिक ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है एक संक्षिप्त मुलाकात में नये एस ड़ी एम अंकुर कौशिक ने बताया है कि वह 2019 बेच के आई ए एस है और हरियाणा जिले के झझर के रहने बाले है आई ए एस सवर्ग में आने के बाद उनकी सबसे पहली नियुक्ति जनपद आगरा के तहसील खैरागढ़ में हुई थी खैरा गढ़ में वह करीबन एक वर्ष तक कार्यरत रहे है उन्होंने कहा कि उनके रहते बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का कोई अवैध खनन नही करने दिया जायेगा साथ ही मिट्टी खनन करने बाले भी नही होने देंगे जो नियम कानून होगा उसी के अनुरूप खनन होने दिया जायेगा साथ जनता की सेवा के लिये वह सदैव तत्तपर रहेंगे उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों की मदद के लिये वह कार्य करते है वही निवर्तमान एसड़ीएम अशोक कुमार वर्मा को कोंच से हटाकर उरई में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है नये एस ड़ी एम के आने से पीड़ित लोगों को न्याय मिलने की आशा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन : फिर दिखा रफ़्तार का कहर

Tue Jul 6 , 2021
“जालौन : फिर दिखा रफ़्तार का कहर, वाइक सवार दो ममेरे भाइयों को कार ने मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने के बाद सड़क पर उछल कर गिरे दोनों भाई, दोनो भाइयों को आईं गंभीर चोटें, कार सवार लोग कार घटनास्थल पर छोड़कर हुए नौ दो ग्यारह, आनन-फानन में राहगीरों की […]

You May Like

advertisement