जालौन:बजरंग दल का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कप्तान से मिला

कोंच पुलिस की गोकशी करने वालो के प्रति संवेदना दिखा रही है

इसी को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस कप्तान को दिया

कोंच(जालौन) बजरंग दल के जिला संयोजक मोनू पंडित जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी कोंच नगर संयोजक आकाश उदैनिया जिला सह संयोजक गणेश चौहान जिला विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक प्रजापति आदि ने जिले के पुलिस अधीक्षक ड़ा यशवीर सिंह से मुलाकात की और कोंच पुलिस की गोकशी को शिकायत की और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित कर उन्हें सौंपा इस ज्ञापन में कहा गया है नगर में कल्लू कसाई द्वारा व्यापक स्तर पर गोवध का कार्य किया जा रहा है बीते 26 मार्च रात्रि बारह बजे कल्लू कसाई एक गाय को नगर के बीच से होते हुए एकांत स्थल पर काटने के उद्देश्य धारदार हथियार के साथ जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कल्लू कसाई को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया जिस पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक बलि राज शाही द्वारा कसाई पर गोवध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करने के बजाए शांति भंग की कार्यवाही की गई जिससे कल्लू कसाई कुछ घंटे में ही जमानत करा कर बाहर आ गया और उसके हौसले पहले से अधिक बुलंद हो गए जिसका परिणाम यह हुआ कि दिनांक 2 जून को सुबह लगभग आठ बजे कल्लू कसाई द्वारा गाय के बछड़े को बेरहमी से मारते हुए काटने के उद्देश्य से मोहल्ला आजाद नगर के बीच होते हुए एकांत स्थल पर ले जा रहा था जिस पर आजाद नगर मोहल्ला निवासी गो सेविका प्रीति खत्री द्वारा बछड़े को बेरहमी से मारने का विरोध किया गया जिस पर कल्लु कसाई द्वारा गौ सेविका को भद्दी भद्दी गालियां भी दी जाने लगी ,गालियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के और भी पड़ोसी निकल आये और तुरंत बजरंग दल को सूचना दी जिस पर बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया द्वारा कोतवाली को सूचना दी गई जिस पर कोतवाल बलिराज शाही द्वारा पूर्व की तरह कल्लू कुरैशी को 151 की कार्रवाई कर मामले को निपटा दिया गया
एक सप्ताह के भीतर कल्लू कुरैशी को दो बार नगर के लोगों एवं हिंदू संगठन के लोगों द्वारा गोवंश के साथ हथियार सहित पकड़ा गया और पुलिस के सुपुर्द किया गया किंतु कोंच पुलिस द्वारा कल्लू कुरैशी के प्रति संवेदना दिखाते हुए गोवध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही नहीं की गई जिससे कल्लू का मनोबल बढ़ा हुआ है और कल्लू द्वारा पूर्व में भी गोहत्यायें की गई है जिससे नगर में रहने वाले गौ रक्षक भयभीत है बजरंग दल के लोगो ने बताया है कि खेडा चौकी पुलिस की मिलीभगत से यह गलत कार्य होता है क्यो की खेडा पुलिस चौकी की मदद से ही गोकशी की जा रही है निवेदन है कि संलग्न प्रार्थना पत्र साक्ष्य संकलन का संज्ञान लेकर कल्लू कुरैशी के विरुद्ध गोवध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कराने हो अन्यथा की स्थिति में को कल्लू द्वारा निरंतर गोवंश ओं की हत्या जारी रहेगी जिससे हिंदुओं की आस्था आहत होगी और हिंदू संगठन विवश होकर संवैधानिक रूप से आंदोलन करेंगे ऐसी स्थिति ना बने इससे पूर्व ही प्रकरण की गम्भीरता को देखते कार्यवाही करें

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:नदीगांव मे एस डी एम अशोक कुमार वर्मा ने वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक

Sun Jun 6 , 2021
लोग अफवाहो पर ध्यान न देकर लगवाये वैक्सीन-एस डी एम कोंच(जालौन) नगर पंचायत नदीगांव में नगर वासियों को अधिक से अधिक टीकाकरण वैक्सीनेशन के लिए कोंच के एस डी एम अशोक कुमार वर्मा एस ओ रूप कृष्ण त्रिपाठी,अधिशाषी अधिकारी प्रदुम्न कुमार डॉ भिटौरिया लिपिक शिव कुमार पांडेय डॉ के के […]

You May Like

advertisement