जालौन : भाकियू प्रदेश अध्यक्ष ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया

जालौन के कोंच में इलाके में जाकर दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन की प्रगति के बाबत किसानों को बताने और जिले के किसानों की भागीदारी आंदोलन में सुनिश्चित करने आए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को किसानों की बर्बादी के कानून बताते हुए इनकी जमकर मुखालफत की। कहा कि सरकार बड़े बड़े औद्योगिक घरानों के साथ दुरभिसंधि कर चुकी है लेकिन किसान उसकी मनमानी बिल्कुल नहीं चलने देंगे, सरकार को किसानों की मांगें माननी ही होंगी। दिल्ली बॉर्डर पर पिछले आठ महीने से डटे किसानों को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक बिल बापिसी नहीं, तब तक घर बापिसी नहीं। यहां कुंवरपुरा गांव में किसान पंचायत से लौटते वक्त नदीगांव रोड पर राजेश पटेल कुंवरपुरा के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाकियू अध्यक्ष जादौन ने कहा कि किसान की लड़ाई सिर्फ किसान की नहीं है बल्कि हर उस भारतवासी की लड़ाई है जो किसान के खेत में उपजे अन्न की दो रोटी खाता है। किसानों के आंदोलन को सरकार और उसकी भौंपू मीडिया ने कभी खालिस्तानी तो कभी पाकिस्तानी और गुंडे मवाली कह कर बदनाम करने की कोशिश की लेकिन राष्ट्रवादी मीडिया ने जब हकीकत सामने रखी तो सरकार और उसके पिछलग्गुओं को मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों की आड़ में सरकार किसानों को बर्बाद और अपने चहेते औद्योगिक घरानों को मालामाल करने का जो मंसूबा पाले हुए है वह कभी पूरा नहीं होगा।”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:-स्ट्रेस और एंग्‍जायटी को नेचुरली दूर करने में मण्डाला सहायक – आयुषी

Sat Jul 31 , 2021
31 जुलाई 2021 मण्डाला डेमो कार्यशाला का वर्चुअल हुआ आयोजन कोंच- मण्डाला डेमो कार्यशाला का आयोजन वर्चुअल प्लेटफार्म पर किया गया जिसमें कागज की सीट, पैंसिल, मार्कर, स्कैच, पैन, रबर, पटरी, कम्पास आदि की सहायता से प्रशिक्षिका आयुषी अग्रवाल बलरामपुर ने ऑनलाइन मण्डाला को बनाना सिखाया। कार्यशाला में प्रशिक्षण देते […]

You May Like

Breaking News

advertisement