जालौन:भारतीय किसान यूनियन ने विश्वासघात दिवस मनाते सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन ने विश्वासघात दिवस मनाते सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिवेक द्विवेदी कोंच Vv न्यूज चैनल

कोंच(जालौन)भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुआई में दिन सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को सौंपते हुए बताया कि दिनांक 21 नबम्बर 2021को संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर बकाया 6 मुद्दों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया था जिसपर किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा दिनांक 9 दिसम्बर 2021 को पत्र के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा से आंदोलन वापिस लेने का आग्रह किया था जिसपर 11 दिसम्बर 2021 से दिल्ली बार्डर पर लगे मोर्चा और धरना प्रदर्शनों को बापिस ले लिया था लेकिन इसके बाद सरकार द्वारा कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया जिसपर किसानों ने 31 जनवरी 2022 को विश्वासघात दिवस मनाने का फैसला लिया वहीं भारत सरकार ने किसान आंदोलन से सम्बंधित दर्ज मुकद्दमों एवं आंदोलन के दौरान शहीद परिवारों को मुआवजा जैसे कई मुद्दों पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया बल्कि लखीमपुर खीरी हत्या कांड में एस आई टी रिपोर्ट में षणयंत्र की बात स्वीकार करने के बाबजूद भी प्रमुख षणयंत्र कारी अजय मिश्र टेनी का केंद्रीय मंत्रिमंडल में बना रहना किसानों के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है ऐसे कई मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एस डी एम को सौंपे हुए ज्ञापन में मांग की है कि अगर हम किसानों की मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो किसानो के पास आंदोलन को दुबारा शुरू करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा इस दौरान डॉ केदारनाथ सिमिरिया श्याम सुंदर कुँअरपुरा डॉ पी डी निरंजन रेवा सिंह प्रमोद कुमार बीरेंद्र सिंह कमलेश कुमार भगवान सिंह ददुआ राजा कौशल किशोर दीनानाथ भगवानदास अहिरबार सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जिले में नामांकन प्रक्रिया मै 23 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

Mon Jan 31 , 2022
*जिले में नामांकन प्रक्रिया मै 23 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे✒️जिला ब्यूरो रिपोर्ट कन्नौज👉कन्नौज सदर से 8, तिर्वा से 10 व छिबरामऊ से 5 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement