जालौन:बसपा ने माधौगढ़ से शीतल कुशवाहा को थमाया टिकट

बसपा ने माधौगढ़ से शीतल कुशवाहा को थमाया टिकट

भाजपा, सपा व कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों पर कर रही मंथन

माधौगढ़ (जालौन)। इस समय 2022 के लिये सियासी जंग छिड़ी हुई प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए राजनैतिक दल सियासी दाब पेंच खेलने में लगा है प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कमोबेश हर राजनीतिक दल अन्य पिछड़े वर्गों की जातियों में गणित फिट करने में जुटा है। खासतौर अल्पसंख्यक जाति की राजनीति को लेकर चर्चा इन दिनों गर्म है। चाहे सपा हो, बसपा या फिर भाजपा कमोबेश हर दल कोई न कोई सियासी कदम उठा कर अल्पसंख्यक समाज को पाले में बना रखने की जुगत में लगा हैं। लेकिन कभी बसपा और फिर वर्ष 2016 में भाजपा की ओर मुड़ा अल्पसंख्यक समाज मिशन-2022 में किस करवट बैठेगा? यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है तो वहीं माधौगढ़ विधानसभा 219 की बात की जाये तो यह विधानसभा दूसरे नम्बर की सबसे बड़ी विधानसभा में गिनी जाती है। ऐसे में सभी पार्टियों को मिशन 2022 की सियासी आंकड़े जुटाने में लगा है जिसको लेकर माधौगढ़ विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी ने शीतल कुशवाहा के नाम का ऐलान कर प्रत्याशी की घोषणा कर दी अब ऐसे में सियासत को चमकाने में प्रत्याशी कितना आंकड़ा फिट कर पाता है। यह कह पाना फिलाल मुश्किल है तो वहीं सियासी जंग में सपा व भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा किया जाना बाकी है। अब ऐसे में लोगों के जुबान का एक ही प्रश्न बना हुआ है आखिर किस करवट बैठेगा सियासत का ऊँट ?? हालांकि यदि देखा जाये तो बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा से सियासत और गरमा गयी है व लोग भी सोशल मीडिया के जरिये काफी एक्टिव दिखायी दे रहे है व टिकट का ऐलान होने से 2022 चुनाव के लिए चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, नदीम अहमद जर्नलिस्ट ने रक्तदान किया!

Thu Sep 30 , 2021
नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ने किया रक्तदानदिल्लीनदीम अहमद जॉर्नलिस्टशहीद ए आज़म भगत सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित शहीद भगत सिंह सेवा दल की ओर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचकर नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ने रक्तदान किया । जितेंद्र सिंह शनटी (पद्मश्री अवार्ड)से सम्मानित द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन […]

You May Like

advertisement