जालौन:धारा 379 338 और 304 ए मे लिखा मुकदमा



कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हुये बीरू पुत्र लल्लूराम निबासी ग्राम लोना ने बताया है कि घटना दिनांक 23 जून की है ट्रेक्टर नम्बर यूपी 92 ई 7607 के चालक विकास शुक्ला पुत्र नरेश शुक्ला निवासी मुहल्ला नया पटेल नगर ने तेजी ओर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुये मेरी मां गायत्री देवी उम्र साठ वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई जिनकी उरई इलाज को लेजाते समय रास्ते मे म्रत्यु हो गई जिस पर कोतबाली पुलिस ने मुकदमा धारा 379 338 और 304 ए मे दर्ज कर लिया है


धारा 336 323 325 और 504 मे मुकदमा दर्ज

कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हुये हरीसिंह पुत्र स्व अर्जुन लाल निबासी ग्राम चांदनी ने बताया है कि घटना दिनांक 23 जून की है मेरे मकान के पास हरिशंकर उर्फ गुडडू पुत्र अगरजू निबासी ग्राम चांदनी ने मां बहिन की गन्दी गन्दी गालिया दी तथा गाली गलौच किया गाली देने से मना किया तो वह छत से गुम्मा फेंकने लगा जिससे मेरे पुत्र मनोज का सिर फड़ गया व गोपाल का वाई तरफ से चाभ तोड़ दी है इस पर कोतबाली पुलिस ने संम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है

धारा 323 504 और 506 मे मुकदमा पंजीकृत

कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हुये साबिर पुत्र नत्थू निबासी मुहल्ला मालवीय नगर ने बताया है कि दिनांक 22 जून की घटना है आराजी लेन के पास पानी की टँकी के नीचे मुहल्ला भगत सिंह नगर की है तभी इरफान उर्फ कल्लु पुत्र रसीद निवासी मुहल्ला सुभाष नगर ने गाली गलौच की ओर मारपीट की लोहे की रोड से सिर पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गये इस पर कोतबाली पुलिस ने मुकदमा धारा 323 504 ओर 506 मे दर्ज कर लिया है।

धारा 363 366 व पॉस्को एक्ट मे मुकदमा दर्ज

कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हुये अजहर अहमद पुत्र नसीर मास्टर निबासी मुहल्ला भगत सिंह नगर ने बताया है कि घटना दिनांक 10 जून की है तभी आरिफ पुत्र शमसुद्दीन निबासी मुहल्ला आजाद नगर ने मेरी सोलह वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है इस पर कोतबाली पुलिस ने मुकदमा धारा 363 366 और 7/8 पॉस्को एक्ट मे लिख लिया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोटकपूरा में पुलिस प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

Sat Jun 26 , 2021
उदय रंदेव।( कोटकपूरा वी वी न्यूज़) 26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी. लोगों को नशे से […]

You May Like

advertisement