जालौन:वाणिज्य कर विभाग ने जी एस टी मे पंजीकरण के लिये जानकारी दी

वाणिज्य कर विभाग ने जी एस टी मे पंजीकरण के लिये जानकारी दी

सभी व्यापारी अपने जी एस टी के रजिस्ट्रेशन समय से करा ले- भरतलाल

कोंच(जालौन) आज जवाहर नगर स्थित मियागंज में व्यापारी पत्रकार सन्दीप अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग की तरफ से जी एस टी के लिये पंजीकरण के लिये एक शिविर लगाया गया इस शिविर में जानकारी देते वाणिज्य कर विभाग उरई के असिस्टेंट कमिश्नर भरतलाल ने व्यपारियो को बताया है कि जिन दुकानदार या व्यापारियों ने अभी तक अपने प्रतिष्ठान का पंजीकरण नही कराया है वह जल्दी ही अपना पंजीकरण करा लें और रिटर्न दाखिल कराये इस अवसर पर वाणिज्य कर अधिकारी मानसिंह चंदेल ने कहा कि कोंच कस्बे के कई दुकानदारों/व्यपारियो ने जी एस टी का रजिस्ट्रेशन नही कराया है वह इसी माह करा ले नही तो फिर पकड़े जाने पर कार्यवाही की सम्भावनाये रहती है जिन लोगो को व्यापार करना है वह आज नही तो कल अपना रजिस्ट्रेशन कराना ही पड़ेगा इस लिये मुख्यमंत्री जी निर्देश पर यह केम्प कोंच में ही लगेगा इस लिये समय से उपस्थित होकर इस अच्छे अवसर का लाभ उठायें इस अवसर पर राजीब तिबारी प्रधान सहायक वाणिज्य कर विभाग शमसाद अहमद राघवेंद्र रेजा अधिवक्ता व्यपारी पत्रकार सन्दीप अग्रवाल मनीष अग्रवाल राम शंकर कनकने विनोद गुप्ता लोई वाले अरविंद शिवहरे राकेश मित्तल श्याम बिहारी तीते कमलेश गिरवासिया लला सोनी वेभव अग्रवाल सहित कई व्यापारी मोजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:दरोग़ा अशोक कुमार सिंह की विदाई समारोह हुआ

Sat Dec 11 , 2021
दरोग़ा अशोक कुमार सिंह की विदाई समारोह हुआ रेंडर एसओ बनने पर स्टाफ ने दी भाव भीनी विदाई कैलिया क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिला-अशोक कुमार सिंह कोंच(जालौन) कोंच सर्किल के कैलिया थाना में तैनात दरोग़ा अशोक कुमार सिंह के तबादले को लेकर थाना परिसर में एक विदाई समारोह […]

You May Like

Breaking News

advertisement