जालौन:अपने दोस्तो के साथ नहर मे नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत

गोताखोरो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद नहर से निकाला शव

मौके पर भारी भीड़ के साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी पहुंचे

कोंच(जालौन) शुक्रवार को नगर के मुहल्ला लाजपत नगर कटरा निबासी जाने माने वाहन मिस्त्री मुहम्मद नाजिर उर्फ लाला का इकलौता पुत्र हस्सान उम्र करीबन पन्द्रह साल अपने घर से अपने तीन दोपहर के समय एक बजे लगभग चार दोस्तो के साथ उरई कोंच रोड स्थित बड़ी नहर पर नहाने गये हुये थे नहर में सभी दोस्त नहाने लगे तभी हस्सान भी नहा रहा था उसी दरम्यान उसका पैर नीचे फिसल गया और वह तेज पानी के बहाव में बहने लगा और इस घटना को देख उसके दोस्त भी नहर से निकल कर अपने अपने घर भाग आये और उन्होंने यह घटना अपने घरवालो के साथ हस्सान के घर के लोगो को दी इस घटना की खबर पर हस्सान के परिजन नहर पुल के पास पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी और फिर नहर में हस्सान की खोजबीन शुरू हुई और फिर गोता खोर भी बुलाये गये एक डेड घण्टे के बाद गोता खोरो ने उस को खोज निकाला और तत्तकाल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद ले गये जहां मोजूद चिकित्सको ने उसे देख कर मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद मौके पर म्रतक युवक के पिता नाजिर लाला बिलाप करने लगे वही इस दुखद घड़ी में मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चोधरी धीरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष राजेन्द सिंह निरजंन सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर के अलाबा स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही बता दे की नाजिर लाला मिस्त्री की नगर एक अच्छी खासी पहचान है और वह काफी व्यवहारिक सरल व्यक्ति है उनका एक ही लड़का था जिसके साथ ईश्वर ने छीन लिया फिल हाल इस घटना से मुहल्ले ही नही पूरे नगर में इस घटना को लेकर लोग दुखी है

🎤🎤. रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:इप्टा की कार्यशाला में भाभी जी घर पर है के असि. डायरेक्टर ने दिए रंगकर्मियों के सवालों के जवाब

Sat Jun 5 , 2021
अभिनय में किसी को कॉपी न करे अपना स्टाइल विकसित करें- शिवम कोंच (जालौन) रंगकर्मी अभिनय में किसी की नकल न करे, बल्कि अपना स्टाइल विकसित करें। यह बात रंगकर्मियों के साथ वर्चुअल संवाद करते हुए लोकप्रिय सीरियल भाभी जी घर पर है के असिस्टेंट डायरेक्टर एवं अभिनेता शिवम मेहरोत्रा […]

You May Like

advertisement