जालौन: खेल खेलकर जनपद जालौन का मान बढ़ा रहे है रुद्र,बहुमुखी प्रतिभा के है धनी, पा चुके कई सम्मान

स्लग-खेल खेलकर जनपद जालौन का मान बढ़ा रहे है रुद्र,बहुमुखी प्रतिभा के है धनी, पा चुके कई सम्मान

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन


जालौन:-प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती परन्तु प्रदर्शन की पूरक होती यह कहावत जनपद जालौन के नदीगांव के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे रुद्र प्रताप सिंह पूरा करते दिख रहे है। रुद्र के द्वारा खेल खेलकर देश एवं प्रदेश स्तर पर जनपद का मान बढ़ा चुके है।

मूलतः नदीगांव निवासी भगवान दास पोस्टमैन के पुत्र रुद्र प्रताप सिंह को 2 नेशनल मैडल एवं 2 राज्य स्तरीय मेडल खेल के लिए मिल चुके है, इसके साथ ही सन 2020 गुवाहाटी आसाम में रुद्र ने कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुके है। मीडिया से बात करते हुए युवा खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि
वह उरई के इंदिरा स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था वहाँ से मुझे आगे खेलने का मौका मिला। खेल के प्रति मेरा जुनून और समर्पण बढ़ता रहा और मेरा यह सपना बन गया कि मैं अपने देश के लिए खेलू। रुद्र का कहना है कि उसने अपने से बड़े खिलाड़ियों को देख कर अपनी कमियों को दूर किया। मैं अब भी पूरे मनयोग के साथ अपने कोच चंद्रपाल राणा के मार्गदर्शन में अभ्यास करता हूँ। खेलो इंडिया नेशनल और ओलंपिक खेलना चाहता हूं जिससे मैं इंडिया के लिए मैडल जीत सकूं। रुद्र प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त सम्मानों की क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा होती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 811 वा उर्स आगामी 18 जनवरी से शुरू

Tue Jan 3 , 2023
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीहजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 811 वा उर्स आगामी 18 जनवरी से शुरू होने जा रहा है इसी को लेकर प्रसाशन की ओर सभी तैयारी की जाती है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की व्यवस्था नही हुई दरगाह के पास रोड़ पर 3 से 4 […]

You May Like

advertisement