जालौन:जिलाधिकारी एएसपी व आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया

जालौन-अलीगढ़ में जहरीली शराब की वजह से हुई लोगों की मौत के मामले के बाद जिला प्रशासन, लगातार पुलिस के साथ सक्रिय है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एएसपी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को शराब की दुकानों पर चेकिंग की। साथ ही जांच के लिए कुछ शराब की बोतलें भी कब्जे में ली।
जालौन में सोमवार की दोपहर के समय जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर उरई क्षेत्र की वाइन शॉप पर पहुंचे। यहां पर ठेका संचालक से शराब के स्टॉक की जानकारी ली। इसके साथ ही शराब की बोतलों और पव्वों पर बारकोड चेक किया। कुछ शराब की बोतलों को जांच के लिए कब्जे में लिया गया। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने शहर में कई और शराब के ठेकों को भी चेक किया। डीएम ने बताया कि पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया। शराब के ब्रांड और बोतलों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। इनके बार कोड की भी जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है इसके बाद से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि दुकानों में स्टॉक को चेक किया गया साथ ही दुकानों में कुछ खामियां मिली सीसीटीवी दुकानों पर नहीं मिले जिस को जल्द से जल्द लगवाने के लिए शराब ठेकेदारों को कहा गया है वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:आम रास्ते में गेट लगाने को लेकर शिकायत देना पीड़ित को पड़ रहा भारी

Tue Jun 8 , 2021
कोंच(जालौन)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरगुवां बुजुर्ग निबासी रामशरण पुत्र नाथूराम बास्ते रोहित कुमार पुत्र रामशरण ने सडयंत्र पूर्वक आम रास्ते में गेट लगा दिया है जिससे शिकायत पूर्व से ही प्रशासन की जा रही ,महेंद्र सिंह पुत्र मंशाराम निवासी विरगुवा बुजुर्ग ने उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार व कोतवाली प्रभारी को […]

You May Like

advertisement