जालौन:जिलाधिकारी जालौन ने ऑक्सीजन प्लांट व मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया

यूपी,उरई जालौन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर के दृष्टिगत आक्सीजन प्लांट, पी0आई0सी0यू0 की क्रियाशीलता एवं माकड्रिल का राजकीय मेडिकल कालेज उरई में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आक्सीेजन की पर्याप्त उपलब्धता हेतु स्थापित कराये गये दोनो आक्सीजन जनरेटर प्लांट क्रमशः ट्राइडेन्ट न्यूमेटिक प्रा0लि0, कोयम्बटूर एवं उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ के द्वारा स्थापित कराये गये आक्सीजन जनरेटर प्लांट की क्रियाशीलता का गहन निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के धीमी गति से किये जा रहे कार्य पर अप्रसन्नता जाहिर की। आक्सीजन से संबंधित मैनीफोल्ड तक तुरन्त कनेक्शन करवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकीय टीम एवं जूनियर डाक्टरों की टीम ने माकड्रिल करके दिखाया। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना ओ0पी0डी0, होल्डिंग एरिया, पी0आई0सी0यू0, एन0आई0सी0यू0 एवं आइसोलेशन वार्ड में माकड्रिल का भी निरीक्षण किया गया। वेंटीलेटर, एफ0एन0ओ0, बाइपेप/एन0आई0वी0 मास्क का बारीकी से निरीक्षण किया। एन0आई0सी0यू0 में संक्रमण रोकथाम हेतु व्यवस्था को बढ़ाने के लिए पार्टीशन लगवानें के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपकरणों की क्रियाशीलता, आक्सीजन एवं औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता के सम्बन्ध में गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त मिथलेश कुमारी, अपर आयुक्त वित्त नन्दकिशोर धर द्विवेदी, मुख्य कोषाधिकारी/वित्त नियंत्रक राजकीय मेडिकल कालेज उरई आशुतोष चतुर्वेदी, डा0 जी0एस0 चैधरी( आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग), डा0 शैलेन्द्र गौतम( सह-आचार्य, बालरोग विभाग/नोडल-19 बालरोग),डा0 मनोज वर्मा( सहायक आचार्य, आदि

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:चोरो से ग्रामीण दहशत में पुलिस प्रशासन मौन

Tue Aug 3 , 2021
कोंच,जनपद जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के तीन गांव आजकल कुछ दहशत में दिखाई दे रहे हैंइसका कारण यहां के स्थानीय लोगों ने बताया तो सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ इन तीन गांवों ( कुदरा,खाबरी, और भडारी) में आजकल चोरों ने दहशत फैला रखी हैआलम यह है कि कभी इस गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement