जालौन:बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने दिखाई वोट की ताकत बोट डालने पहुंचे बूथ पर

बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने दिखाई वोट की ताकत बोट डालने पहुंचे बूथ पर

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कुसमिलिया (जालौन ) – डकोर ब्लाक के ग्रामीण अंचल कुसमिलिया , डकोर , मुहम्मदबाद , मुहाना , मकरेछा , कहाटा , जै सारी कलां , गुढ़ा , बंधौली , ऐरी रमपुरा , चिल्ली , कुठौंदा आदि में मतदान शांति पूर्ण रहा । कुसमिलिया में 80 साल से लेकर 90 साल की आयु की बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे बूथ पर पहुंचे । इंटर कॉलेज कुसमिलिया एवं कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कुसमिलिया में बने बूथ संख्या 223 , 224 और 225 पर शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांगों ने भी वोट की ताकत दिखाई । शारीरिक रूप से असमर्थ वोटर साइकिल एवं व्हीलचेयर से पहुंचे । उन्होंने उन लोगों को आईना दिखाया है जो थोड़े से आलस के चक्कर में मतदान करने नहीं जाते हैं। उन्हें भविष्य कि चिंता नहीं होती ।डकोर ब्लाक के गांवों में बड़े ही शांति रूप से मतदान हुआ।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बचप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आयी । पैरामिलिट्री एवं पीएसी के जवान बड़े ही मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते पाए गए । मतदाताओं से जानकारी भी ली गईं तो मतदाताओं का कहना है कि बहुत ही शांति रूप से चुनाव कराया जा रहा है , लड़ाई झगड़ा कहीं भी नहीं हो रहा है । बहुत ही अच्छी तरह से प्रशासन के द्वारा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से कराया गया । मुहम्मदाबाद में कुल मत 3927 में 2139 मत पड़े । कुसमिलिया में कुल 2942 में 1785 मत पड़े ।कुसमिलिया में लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया और लगभग 61प्रतिशत वोट पड़े । बंधौली 1947 में 1233 मत पड़े ।मकरेछा में कुल 930 में 589 मत पड़े ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बुजुर्ग विकलांगों ने भी बढ़ चढ़कर लिया चुनाव में हिस्सा

Sun Feb 20 , 2022
बुजुर्ग विकलांगों ने भी बढ़ चढ़कर लिया चुनाव में हिस्सामतदान के आज महापर्व पर मतदान करने के लिए जहां युवाओं के साथ बुजुर्ग भी दिखाई दिए वहीं विकलांग भी पीछे नहीं दिखाई दिए उन्होंने भी बढ़-चढ़कर इस महापर्व पर अपना मत देकर योगदान किया वही गांव निवासी श्री विजय किशोर […]

You May Like

Breaking News

advertisement