जालौन: विद्युत संविदा कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लगाया तानाशाही का आरोप दिया सामूहिक इस्तीफा

विद्युत संविदा कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लगाया तानाशाही का आरोप दिया सामूहिक इस्तीफा

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

बिजली विभाग की कारगुजारी से जनता इतनी परेशान हो गई है कि ना उसे अब दिन को चैन है ना रात को आराम तो.वही बिजली विभाग के अंदरूनी कलह भी अब निकल कर सामने आ गए है कोच नगर में विद्युत विभाग के 56 संविदा कर्मचारियों ने बिजली विभाग के एसडीओ सहित उच्च अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफा दे डाला उनका आरोप है उच्च अधिकारी दबाव डालकर उनसे अवैध काम करवाते हैं जबकि 7 से ₹8000 की मासिक वेतन में मैं अपनी जान जोखिम में डालकर नगर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखते हैं लेकिन ऐसी कमरे में बैठने वाले अधिकारी उनका दुख-दर्द नहीं समझते आए दिन उनको अपमानित होना पड़ता है इसलिए अब आहत होकर सभी संविदा कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं इस मामले में हमने कोंच नगर के विद्युत उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य से बात की तो उन्होंने बताया सामूहिक रुप से इस्तीफा कभी स्वीकार नहीं किया जाता 24 संविदा कर्मचारी अन्य कर्मचारियों को बरगला कर इस तरह का ड्रामा कर रहे हैं जबकि उक्त सामूहिक इस्तीफे में सभी कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं है किसी भी कर्मचारी को यदि कोई समस्या है तो वह व्यक्तिगत रूप से उनसे कहे जिससे उनका समाधान कर सके

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>रोटरी क्लब फिरोजपुर रॉयल की ओर से पौधारोपण का मनाया गया महोत्सव</em>

Mon Jul 4 , 2022
फिरोजपुर 4 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= रोटरी क्लब फिरोजपुर रॉयल की ओर से दाना मंडी कच्चा जीरा वाली सड़क पर फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया जिसमें अर्जुन और नीम के पौधे भी लगाए गए। क्लब के प्रधान श्री संदीप तिवारी ने कहा कि हमारी क्लब का मंतव […]

You May Like

Breaking News

advertisement