जालौन:रोजगार मेला का आयोजन


उरई

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जालौन रोड, उरई में आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2021 को पूर्वाह 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त मेले में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, भरुआ सुमेरपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, शिवांगी लॉजिसटिक, मेडाकोसी प्र०लि०, डिक्सन टेक्नोलॉजी नोयडा, आई०एम०सी० / आटोग्राफिक, वेल्स्पन इण्डया लि०, ग्लोबल टेक्सटाइल, संडके इण्डया प्र०लिo, एक्जेंट ऐल्या प्र०लि० पुखराज हेल्थ केयर प्र०लि० एस०बी०आई० लाइफ इंश्योरेंस, गुड वर्क्स प्रoलि०, गुजरात सहित लगभग 30 से अधिकनामी-गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग जिनमें से कुछ कम्पनियों ने ऑनलाइन (जूम एप) द्वारा भी साक्षत्कार कर रोजगार प्रदान कराने हेतु प्रशिक्षार्थियों का चयन किया। मेले में लगभग 950 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 550 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक माधौगढ मूलचन्द निरंजन जी ने किया। माननीय विधायक जी द्वारा रोजगार मेले में कम्पनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक कम्पनी के प्रतिनिधि से उनके यहाँ होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। माननीय विधायक जी द्वारा माँ सरस्वती जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए तथा उस के ज्ञान के अनुसार उसे जीवकोपार्जन हेतु व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त हो । केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की इसी सोच के चलते वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को उक्त प्रतिभागित कम्पनियों के द्वारा रू0 80000/- से लेकर 20000/- प्रतिमाह तक के रोजगार के अवसर सुलभ कराये गये। उक्त रोजगार मेले में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के मानव संसाधन प्रबंधक (एच०आर० मैनेजर) श्री कीर्ति कुनाल द्वारा कम्पनी के बारे में विधिवत् जानकारी प्रदान की गयी।
इस दौरान नोडल प्रधानाचार्या डॉ नूपुर कश्यप, जिला उद्योग उपायुक्त योगेश कामेश्वर प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्य आई०टी०आई० कोच रमेश कुमार, निदेशक जे०एस०एस० कन्हैया लाल वैश्य, कार्यदेशक एस०सी० वर्मा, कमलेश कुमार चतुर्वेदी, के०के० निरंजन, हरगोविन्द, नरेन्द्र राजपूत कौशल विकास मिशन से जिला प्रबन्धक कपिल नामदेव सहित विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फि़रोजपुर मण्‍डल पर धरना प्रदर्शन के कारण रेलगाडियॉं निरस्‍त/गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त / यात्रा प्रारम्‍भ दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Wed Dec 22 , 2021
फिरोजपुर 22 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि फि़रोजपुर मंडल पर धरना प्रदर्शन के कारण निम्‍नलिखित रेलगाडि़यॉं निम्‍नानुसार निरस्‍त/गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त / यात्रा प्रारम्‍भ करेंगी:-दिनांक 22.12.2021 को निरस्‍त रेलगाडि़यां04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस स्‍पेशल14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी […]

You May Like

Breaking News

advertisement