जालौन:प्रतिभा निखार हेतु “प्रोडक्शन हाउस” और “स्मारिका” शुरू करेगा फेस्टिवल

कोंच(जालौन) देश का अनोखा कोंच इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल आगामी पांच से ग्यारह जुलाई को आयोजित किया जाएगा फेस्टिवल द्वारा फिल्म फेस्टिवल का प्रोडक्शन हाउस एवं स्मारिका की शुरुआत भी की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए कोंच इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि बहुत सी प्रतिभा ये सिनेमा क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रखरता के साथ लाना चाहती लेकि न सही जानकारी एवं प्लेटफॉर्म की कमी के चलते कभी कभी वह धोखा धड़ी का भी शिकार हो जाती है लोगों के सुझावों पर फेस्टिवल द्वारा प्रोडक्शन हाउस शुरू करने का फैसला किया गया है जिससे इसके द्वारा लघु फिल्में, लघु शो इत्यादि का निर्माण कर ओ टी टी प्लेटफॉर्म के माध्यम से नवोदित प्रतिभाओं की प्रतिभाओं को एक उड़ान दी जा सके उन्होंने बता या कि कोंच इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के शुरू होने वाले प्रोडक्शन हाउस की रीतियों नीति यों का निर्माण कर साकार रूप प्रदान करने सहित अन्य जिम्मेदारियों का निर्वाहन कलर्स के शो द खतरा खतरा की प्रतिभागी व भोजपुरी फ़िल्म की अभि नेत्री उरई निवासी अंशिता बुधौलिया संभालेगी
पारस ने बताया कि बहुत से नवोदित रचनाकारों की फेस्टिवल को लेकर यह भी जिज्ञासा थी कि उनकी लिखी स्टोरी कहा नियों को भी फेस्टिवल में प्रतिभाग मिले उन सभी की जिज्ञासाओं को देखते हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ने अप नी वार्षिक ई स्मारिका भी निकालने का फैसला लिया है। स्मारिका के माध्यम से यह भी प्रयास होगा कि नवोदित और वरिष्ठ रचनाकारों के बीच की दूरियां पाट उनके बीच संवाद भी स्थापित कराया जाये जिससे नवोदित रचनाकारों की लेखनी में बेहतर निख रता आ सके स्मारिका को लेकर तमाम जिम्मेदा रियों का निर्वाहन कनाडा की पत्रिका सहित विभि न्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाली कोंच की नवो दित रचनाकार रौली मिश्रा संभालेगी पारस ने बताया कि यह फेस्टिवल आप सबका है इसलिए आपके सुझाव न सिर्फ फेस्टिवल को और भव्य बनाने का कार्य करते बल्कि हम सभी को हौसला भी प्रदान करते है गौरतलब है कि फेस्टि वल को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए नए प्रयोग अमल में लाए जा रहे है
🎤🎤 रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:धारा 452 323 504 506 और 34 मे मुकदमा लिखा

Sun Jun 20 , 2021
कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हुये कुशेष कुमार पुत्र रामलखन निबासी ग्राम दिरावटी ने बताया है कि घटना दिनांक 19 जून की है जब वह अपने घर पर था तभी गोविंद सिंह पुत्र विजय सिंह सुरेन्द सिंह पुत्र रामदास वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामसहाय विक्रम सिंह पुत्र माधौ सिंह सुरेन्द सिंह […]

You May Like

advertisement