जालौन: प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्ववेदी कोंच जालौन

कोंच जालौन बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित चन्देरिया राणा जी की अगुआई में दिन रबिबार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को सौंपते हुए बताया कि बीते दिनों चित्रकूट में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महाधिवेशन में बुन्देलखण्ड राज्य का मुद्दा उठा उससे हम बुंदेले खासे उत्साहित हैं जिसमें अलग राज्य का मुद्दा मुखर करने में प्रशंसनीय भूमिका जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने निभाई हम चाहते हैं कि वही भूमिका आपके द्वारा भी निभाई जाए उक्त के सम्बंध में हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल ने भी कईबार लोकसभा में बुन्देलखण्ड राज्य का मुद्दा उठाया है लेकिन अन्य सांसदों ने उनका साथ नहीं दिया और सरकारें आर्थिक लाभ के लिए ऐतहासिक सांस्कृतिक धरोहरों को मिटाकर बुन्देलखण्ड का खनन का हब बनाने में सक्रिय हैं जिससे आने वाली पीढ़ियों को जबरजस्त नुकसान उठाना पड़ेगा बुन्देलखण्ड की अस्मिता स्वाभिमान भाषा संस्कृति और सम्पदा को बचाने के लिए प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण बहुत जरूरी है बर्तमान में उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश सहित केंद्र में भा ज पा की सरकार है ऐसा मौका बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए फिर नहीं मिलेगा बुन्देलखण्ड राज्य समिति के लोगों ने प्रधानमंत्री से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग में अपने सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है इस दौरान परशुराम क्षितिज चन्देरिया ऋषि अग्रवाल अमित कुमार बिकास अग्रवाल आकाश दुबे बिजय अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: <em>गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी</em>

Mon Dec 26 , 2022
गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्विवेदी, कोंच जालौन कोंच(जालौन)हाटा स्थित कांशीराम कालौनी निवासिनी रिजवाना पत्नी अकबर ने दिन रबिबार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 दिसम्बर 2022 समय करीब 2 बजे दोपहर […]

You May Like

Breaking News

advertisement