जालौन : कोंच मेम शनिवार को वैक्सीन की भारी किल्लत

जालौन : कोंच मेम शनिवार को वैक्सीन की भारी किल्लत सामने आई है जिसके चलते नगर में 45 प्लस के टीकाकरण के लिए लगाए गए दो जगह नकटी माता मंदिर और पं. रामस्वरूप रावत स्कूल के शिविरों को निरस्त करना पड़ा। वहीं जवाहर नगर में दो दिन पूर्व वैक्सीन के टोटे के कारण जिन आधा सैकड़ा से भी अधिक लोगों को बिना टीके के लौटना पड़ा था उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पचास डोज मुहैया कराए फिर भी तमाम लोग टीके लगवाने से महरूम रह गए।
एक तरफ शासन युद्ध स्तर पर लोगों के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रयासरत है और डीएम प्रियंका निरंजन जनपद में सभी वयस्कों के टीकाकरण पर जोर दे रहीं हैं, लेकिन दूसरी तरफ टीकों की किल्लत लोगों को मायूस कर रही है। इससे वैक्सीनेशन अभियान को धक्का लग सकता है। कम टीकाकरण को लेकर डीएम द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद हालांकि वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के प्रयास स्वास्थ्य विभाग ने किए हैं लेकिन वैक्सीन की किल्लत सब किए धरे पर पानी फेर रही है। शनिवार को पूर्व घोषित शैड्यूल के मुताबिक गांधी नगर में नकटी माता मंदिर और सुभाष नगर में पं. रामस्वरूप रावत स्कूल में 45 प्लस के लोग टीके लगवाने के लिए जुटे थे लेकिन थोड़ी देर बाद बताया गया कि वैक्सीन नहीं है लिहाजा कैंप निरस्त किए जाते हैं। इस प्रकार सैकड़ों लोगों को बिना टीका लगवाए बापिस लौटना पड़ा। इधर, जवाहर नगर में लगाए गए बिना शैड्यूल बाले अतिरिक्त कैंप के लिए जरूर स्वास्थ्य विभाग ने पचास टीके उपलब्ध कराए थे लेकिन फिर भी तमाम लोगों को टीका उपलब्ध नहीं हो सका। कैंप से लगभग आधा सैकड़ा लोगों को टीका लगवाए बिना एक बार फिर बापिस लौटना पड़ा। इस दौरान  फार्मासिस्ट राम सिंह कुशवाहा, कुष्ठ निरीक्षक प्रतापसिंह, स्टाफ नर्स रचना गौतम, आशा वर्कर रचना, परामर्श हेतु स्थानीय डॉ. बृजमोहनसिंह राठौर उपस्थित रहे। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:लड़ाई झगड़ा के मामलें में पकड़ा गया युवक

Sat Jun 26 , 2021
कोंच(जालौन) आज शनिवार को कैलिया थाने के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह हमराही सिपाही भूपेंद्र यादव के साथ ग्राम सलैया मे गये हुये थे तभी दीपक राठौर पुत्र दौलत राठौर निवासी ग्राम सलैया थाना कैलिया रामू कौरव पुत्र बाबूलाल कौरव निवासी ग्राम सलैया के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहा […]

You May Like

advertisement