जालौन: प्रधान संगठनों ने प्रधानमंत्री को भेजा 5 सूत्रीय मांग पत्र

प्रधान संगठनों ने प्रधानमंत्री को भेजा 5 सूत्रीय मांग पत्र

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(नदीगांव)अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद कुमार की अगुआई में खण्ड बिकास अधिकारी नदीगांव व ब्लाक अध्यक्ष आनंद कुमार पचौरी की अगुआई में एक पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित खण्ड बिकास अधिकारी कोंच गौरब कुमार को सौंपते हुए बताया कि हम प्रधानों को भ्रष्ट समझकर परेशान एवं हतोत्साहित करने के लिए एन एम एम एस ऐप के माध्यम से मनरेगा योजना कार्य स्थल पर ही दिन में दो वार उपस्थित प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है अतः 23 दिसम्बर 2022 के आदेश को वापिस लिया जाए वहीं 213/-रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर मजदूर काम करने को तैयार नहीं हैं इसे बढ़ाकर कमसेकम 4 सौ रुपये किया जाए और राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफ़ारसों को प्रदेश में लागू किया जाए और हम लोगों की सुरक्षा के लिए शस्त्र साइलेन्स जारी करने में प्राथमिकता दी जाए वहीं प्रधानों ने मांग करते हुए कहा कि सहायक सचिव डाटा एंट्री आपरेटर एवं प्रधान जे मानदेय की व्यबस्था करने का वादा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था जिसे तत्काल लागू किया जाए इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कोंच शिवराज शिशुपाल रुक्मिन देवी प्रधान प्रतिनिधि बिनोद कुमार सोहराब खान अपूर्वा गुर्जर कुसुमलता रविन्द्र कुमार प्रेमवती ग्याप्रसाद रविन्द्र पाल सिंह सहित कोंच व ब्लाक नदीगांव के समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: <em>सरकारी हेण्डपम्प को समरसेविल से मुक्त कराये जाने को दिया पत्र</em>

Tue Jan 17 , 2023
सरकारी हेण्डपम्प को समरसेविल से मुक्त कराये जाने को दिया पत्र रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम सजेरा निवासी नरेश कुमार पुत्र राम प्रकाश ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी के के सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया […]

You May Like

Breaking News

advertisement