जालौन:कई प्रजातियो के पेड़ पौधे रोपित किये गये

बजरंग दल के तत्वधान में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

कोंच(जालौन) बजरंग दल कानपुर प्रान्त के प्रान्त संयोजक आचार्य अजीतराज विश्व हिंदू परिषद बिभाग मंत्री बलवीर सिंह बजरंग दल जिला संयोजक मोनू पण्डित के निर्देश पर शुक्रवार को एक वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बजरंग दल ने कई प्रजातियो के पेड़ पौधे रोपित किये
कोंच नगर में बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया के नेतत्व कार्यकर्ताओं के साथ बृक्ष रोपण महाअभियान में नगर के प्रमुख जगह मोक्ष धाम मठ मन्दिर बगीचे में दो सैकड़ा बृक्ष लगाये गए जिसमे आम सीता फल अमरूद आँवला इमली सन्तरा केंथा पीपल अशोक नीम बरगद पाखर चितबन सीसम सागुन जैसे अन्य बृक्ष भी रोपे गए इस पुनीत कार्य पर उपस्थित बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया रोहित झा हर्ष राठौर आकाश कुशवाहा कन्हैया गोस्वमी नितेन्द्र राठौर प्रवीण कुशवाहा अभय कुशवाहा करन कुशवाहा प्रिंस राठौर यशपाल यादव आशु कुशवाहा अंकित कुशवाहा अनिकेत राजपूत जी ने बताया है पेड़ पौधे हमें क्या क्या देते हैं पेड़ हमारे लिए क्यों उपयोगी है?पेड़ से सब जीवित प्राणी और पशु-पक्षियों को आक्सीजन प्रदान होता है यह पेड़ बारिश होने और सूखा, बाढ़ रोकने में भी मदद करते हैं। पेड़ों के अभाव में आज बर सात कम होती जा रही है और वातावरण भी प्रदूषित होता जा रहा है। हमें धरती की हरीतिमा बनाए रखने तथा शुद्ध वातावरण के लिए पौधरोपण आवश्यक रूप से करना चाहिये

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कोंच फ़िल्म फेस्टिवल में बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Fri Jul 9 , 2021
कोंच(जालौन) प्रतिभा उम्र एवं संसाधनों की मोहताज नहीं होती यह बात कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में देखने को मिल रही है। विभिन्न शहरों के प्रतिभागियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से पूरी साज सज्जा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।द्वितीय कोंच ऑनलाइन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के पांचवें दिन भी बच्चों ने सांस्कृतिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement