जालौन:एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरजंन ने किसानो की पीड़ा सुनी

पीड़ित किसानो गेंहू खरीद करने वाली एजेंसी ने पैसा बापिस नही किया तो धरना

आर पी निरजंन ने कहा कि 19 जुलाई तक नही मिला पैसा तो 20को धरना देंगे

एसडीएम कार्यालय पर देंगे पीड़ित किसानो के साथ धरना

कोंच(जालौन) आज रविवार को सर्किट हाउस कोंच में प्रेस वार्ता करते हुये समाजवादी पार्टी की एमएलसी रमा निरजंन के प्रतिनिधि आर पी निरजंन ने बताया है कि बीते महीने चालीस पचास किसानो ने उन्हें पत्र देकर जानकारी दी है कि गेहूं खरीद को लेकर खरीद कर रही एजेंसी किसानों का दो करोड़ रुपया लेकर भाग गये है इन लोगो को सत्तारूढ़ पार्टी का संरक्षण हासिल है और खरीद करने वालो की एफआईआर की गई इसके बाद इन किसानों को कृषि उपज का कोई रुपया पैसा वापिस नही दिया यदि 19 जुलाई तक इन किसानों का पैसा वापस नही किया गया तो वह इन पीड़ित किसानों के साथ बीस जुलाई को एसड़ीएम कार्यालय कोंच में सांकेतिक धरना देंगे और समस्या का यदि हल नही निकला तो वह आगे की रणनीति बनायेगे वह इन पीड़ित किसानों के साथ है और समाजवादी पार्टी भी उनके साथ है उन्होंने यह भी कहा कि सपा की सरकार आई तो बुन्देल खण्ड के युवाओं के लिये पचास कोटा दिलाये जाने की पहल करेंगे समाज वादी पार्टी ही किसानों की सच्ची हमदर्द है बाकी दल दिखावा करते है इस प्रेस वार्ता में हाजी रहम इलाही कुरेशी अमर सिंह विक्रम सिंह यादव ताहिर कुरेशी सादाब अन्सारी राजीव पटेल वर्ध शिबम पटेल अखनीवा दीपू मनोहर पटेल किशुनपुरा जीतु कुशवाहा शीतल प्रसाद पर्वतसिंह अरविंद श्याम सिंह महावीर विनय कुमार सहित कई पार्टी नेता मौजूद रहे
🎤🎤 रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:नदीगांव पुलिस ने भैसा चोरो को पकड़ा

Mon Jun 21 , 2021
कोंच(जालौन) आज रविवार को नदीगांव थाने मे तहरीर देते हुये ग्राम महेशपुरा निबासी कर्ण वीर सिंह पुत्र लल्लू सिंह ने बताया है कि मेरे गांव के महेश कुशवाहा पुत्र गोटी राम द्वारा गांवहित मे एक पालतू भैसा वर्ष 2014 में छोड़ दिया गया था जो अचानक गुम हो गया जिसे […]

You May Like

advertisement