जालौन:नोडल अधिकारी धीरज साहू ने निर्माणा धीन राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया

कोंच(जालौन) प्रदेश के परिवहन आयुक्त/नोडल अधिकारी धीरज साहू ने बुधवार को यूपी आवास विकास परिषद द्वारा निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज कोंच का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां चल रहे कार्यो की जान कारी की इस दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था ओं के अधिकारियों से निर्माण के संबंध में गहन समीक्षा की उन्होने निर्माणाधीन कमरों में जाकर उसकी गुणवत्ता की भी जानकारी की नोडल अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा लोक निर्माण विभाग से दीवारों में खुदाई कर उसके गुणवत्ता की जांच की जो ठीक पायी उन्होने कमरों में लगे हुये खिड़ की की लम्बाई तथा चैड़ाई की नाप की तथा उसमें लगे ऐंगल की गुणवत्ता की भी जांच की नोडल अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था से पूर्ण किये जाने के भी जान कारी की जो बताया गया कि दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी एवं जिला धिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा राजकीय इण्टर कालेज परिसर में पौध रोपण कर पानी से सिंचन किया इसके बाद नोडल अधिकारी धीरज साहू नगर पालिका परिषद कोंच का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने नगर पालिका कोंच अध्यक्षा डा सरिता आनंद अग्रवाल से कोंच नगर में पाईप लाईन सीवर लाइन आदि के बारे में भी जान कारी ली उन्होने पेयजल आपूर्ति के संबंध में जान कारी की जिस पर अधिशाषी अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार वर्मा ने बताया गया कि नो मोटर पम्प लगे है जिसमें एक पम्प खराब चल रहा है जिसे शीघ्र ठीक कर लिया जायेगा उन्होने बताया कि नगर में दो टंकिया स्थापित है जिस से पानी की आपूर्ति की जाती है तथा उन्होने यह भी बताया कि विधुत आने पर पानी की सप्लाई की जाती है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक जनरेटर की व्यवस्था की जाये जिससे पानी की आपूर्ति आसानी से की जा सके नोडल अधिकारी धीरज साहू ने विधुत आपूर्ति के संबंध में भी पूछताछ की जिस पर बताया गया कि विधुत लगभग सोलह घण्टे ही उपलब्ध हो पा रही हैं नोडल अधिकारी द्वारा तहसील स्तर पर कार्यरत अधिकारियों के आवास संबंधी भी जान कारी की कोंच नगर के सभासदों द्वारा पाईप जर्जर अवस्था में होने के कारण दूषित पानी की समस्या बतायी एवं गौशालाओं की समस्या की भी बात कही जिस पर नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये नोडल अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद में प्राप्त बजट तथा उसके व्यय आदि के बारे में भी समीक्षा की जिस पर नगर पालिका अध्यक्षा डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल ने अवगत कराया गया इस
निरीक्षण के समय एस डी एम अंकुर कौशिक, अधिशाषी अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार वर्मा आर आई सुनील कुमार एसआई हरिशंकर निरंजन लेखाकार आशुतोष सिंह चौहान लिपिक विजय अवस्थी जीवन लाल शिवम ताम्रकार सीमा ब्रजलाल लकी दुबे अनुज पाटकार जेई रामवीर सिंह आशीष यादव विनीत मिश्रा प्रभुदयाल कमलेश कुलदीप सोनकिया राम कुमार हरीश शाण्डिल्य मेसर जहां अनुराग गुप्ता सहित कई सभासद मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कोतवाल ने कबूतरा डेरा पर दबिश दी

Fri Aug 6 , 2021
अवैध शराब की बिक्री किसी हाल मे नही होने दी जायेगी-बलिराज शाही कोंच(जालौन) बुधबार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलि राज शाही ने आबकारी इंस्पेक्टर अशोक सिंह के साथ नगर के महेशपुरा रोड स्थित कबूतरा डेरा गिरबर नगर पर दबिश दी जिसमें कबूतरा डेरा पर अवैध बनाने बाली शराब के […]

You May Like

Breaking News

advertisement