जालौन:एक बार फिर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम नगदी व सोने चांदी के आभूषण समेत करीब 15लाख का माल समेट ले गए चोर

एक बार फिर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम नगदी व सोने चांदी के आभूषण समेत करीब 15लाख का माल समेट ले गए चोर

यूपी,कालपी :-जालौन कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां गणेशगंज में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर धावा बोल दिया। जहां से वह डेढ़ लाख नकद व लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण समेटकर छत के रास्ते से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित फरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुहल्लां गणेशगंज निवासी नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारी अशोक व्यास बीती सोमवार की रात्रि अपनी पत्नी के साथ घर के नीचे वाले हिस्से में सो रहे थे। जिनकी 95 वर्षीय मां ऊपर छत में रोज की तरह कुंडी लगाकर सो रही थी। तभी देर रात्रि अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर के भीतर घुसकर कमरे में लगे ताले चटका कर बारी_बारी से अलमारी व बक्शा अटैची का ताले तोड़कर खंगालते हुए उनमें रखे तकरीबन डेढ़ लाख रूपये नकद एक हार,एक जंजीर,6 जंजीर,3 जोडी बृजबाला, एक हाय,एक नथुनी,4चूडी,एक जोडी वाली,एक मंगलसूत्र के अलावा चादी का थाल चांदी के छोटे बडे 25 सिक्के,चांदी का नोट,9जोडी पायल,एक हाफपेटी, एक कमर पेटी बच्चों की,सुपाडी व हल्दी चांदी मडी,पांच चूडी चादी की, चार जोडी चांदी के कढा,6जोडी बिछिया समेत लाखों रुपए का सामान समेट कर रफूचक्कर हो गए।सुबह जागे गृह स्वामी अशोक कुमार व्यास ने कमरो के टूटे पड़े ताले व अन्दर बिखरा पड़ा सामान देखा तो वह हक्का बक्का रह गये। घटना की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 को दी। मामले की सूचना मिलते ही कोबरा पुलिस मौके पर पहुंची गई। जिन्होंने उच्यधिकारियो को घटना से अवगत कराया। इसके बाद सुबह 4 बजे के करीब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह व रामगंज चौकी इंचार्ज राम विनोद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं मोके पर पहुंची फरेंसिक टीम फ्रगंर प्रिन्स की कार्यवाही पीड़ित ने घटना से सम्बंधित प्रार्थनापत्र कोतवाली पुलिस को सौप दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने एक दर्जन संदिग्धों को लिया हिरासत में बीती रात्रि नगर के मुहल्लां गणेशगंज में हुई चोरी की घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुय एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ की जा रही है। कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने कहाकि चोरी की इस घटना का शीघ्र खुलासा होगा तथा इस चोरी की घटना में कोई न कोई नजदीकी व्यक्ति होने की बात कही। पुलिस का मानना है कि चोर छत के रास्ते से नीचे आये है। मामलें की पूरी जांच होने पर ही निस्कर्ष सामने आयेगा। वैसे भी चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित कर दी है जो कि संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

Wed Sep 15 , 2021
नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन यूपी,जालौन शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक रविवार को बार्डो में जाकर भ्रमण कर वहां के लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण करने का कार्य चल रहा है। जिसके क्रम में सूर्यनगर, कृष्णानगर, प्रेमनगर, दादूपुरा आदि बार्डो पहुंच कर लोगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement