जालौन:पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को दबोचा

क्राइम रिपोर्ट

*अविनाश शाण्डिल्य कोंच

पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को दबोचा

कोंच(जालौन):पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को दोबोचने में सफलता प्राप्त की।
कोंच कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक कृष्णबिहारी ने हेड कॉन्स्टेबल केबलदास,पीआरबी के हेड कॉन्स्टेबल कमलेशपाल,होमगार्ड दौलत सिंह व आनंदकुमार के साथ मिलकर सोमवार को ग्राम अंडा स्थित एक घर पर दबिश देकर राम कौशिक पुत्र शिवराम को 12 बोर का अबैध तमंचा व 2 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने राम कौशिक के खिलाफ 3/25 शस्त्र अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔

महिला ने पति की हत्या करने का लगाया आरोप, कार्यवाही हेतु सीएम को भेजा पत्र

कोंच(जालौन): कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में स्थित आदर्श कॉलिज परिसर में बने सूखे कुएं के अंदर बीती 30 अक्टूबर की शाम गांव के ही 41 वर्षीय किसान राजीव कुमार पुत्र कैलाश नारायण का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की घटना को लेकर आज सोमवार को मृतक की पत्नी लवली ने तीन लोगों पर पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
मृतक की पत्नी लवली ने पत्र में बताया कि ग्राम भदेवरा व समीपवर्ती ग्राम अटा के रहने वाले एक पशु चिकित्सक समेत कुल तीन लोगों ने मिलकर पति की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया और घटना के समय उक्त तीनों लोगों को घटनास्थल पर देखा गया है जिनमें से एक व्यक्ति ने ही फोन कर उसके पति को घर से बुलाया था जबकि पशु चिकित्सक ने घर आकर कुएं में पति का शव डला होने की उसे सूचना दी थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति के शरीर पर चोटों के कई निशान मौजूद हैं इसके बाबजूद पुलिस ने अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है।लवली ने पत्र में बताया कि उक्त तीनों लोग अब राजीनामा करने के लिए उस पर दबाब बना रहे हैं और राजीनामा न करने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दे रहे हैं।

कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लेने की महिला ने की शिकायत

कोंच(जालौन):कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा ताकत के बल पर अबैध कब्जा कर लेने की शिकायत करते हुए पीड़ित महिला ने कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव की मूल निवासी व हाल निवासी रामनगर उरई ने सोमवार को एसडीएम रामकुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पुत्रियों समेत वह गांव में गाटा संख्या 1075 में रकबा 1.230 हेक्टेयर की मालिक है।महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते रोज रविवार को वह अपनी पुत्रियों के साथ गांव पहुंची और फसल बोने हेतु जब खेत पर गयी तो देखा कि सगे भाई चंद्रप्रकाश व दिनेश गुप्ता उसके खेत को बखर रहे थे।उसने जब मना किया तो उक्त दोनों भाईयों ने गाली गलौज करते हुए खेत पर दुबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।महिला ने बताया कि उक्त दोनों भाई उसके गांव में न रहने का फायदा उठाकर उसकी कृषि भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं।महिला ने एसडीएम से कार्यवाही करने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:समाधान दिवस में हुईं 35 शिकायतें

Tue Nov 9 , 2021
समाधान दिवस में हुईं 35 शिकायतें तीन का मौके पर ही निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर जाकर करे शिकायत का निस्तारण – एसडीएम 🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔 रिपोर्ट :- अविनाश शाण्डिल्य कोंचजिला संबाददाता समाचार Vv न्यूज़ चैनल जालौन कोंच(जालौन):बीते शनिवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस […]

You May Like

Breaking News

advertisement