जालौन:समाजवादी व्यापार सभा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा

समाजवादी व्यापार सभा ने एसडीएम को दिया पत्र

कोंच(जालौन) मंगलवार को समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के निर्देश पर प्रमाणपत्र में मृत्यु का कारण कोविड न दिखाने के विरोध में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष मनोज इकड़या की अगुवाई में प्रदेश के मुख्यमन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन कोंच के एसड़ीएम अशोक कुमार वर्मा को दिया इस दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड 19 की महामारी से पूरा देश विशेष कर उत्तर प्रदेश मे भय का माहौल है बेड ऑक्सीजन के अभाव में लोगो की मृत्यु हो रही है गंगा नदी में तैरती लाशे के भयावह मंजर को शायद ही कोई भूल सकेगा लगातार परिवार इस बार कोविड 19 की दूसरी लहर से संक्रमित न हुआ हो ऐसे ग्रामीण क्षेत्रो में मौत की खबरे मिल रही है शिकायत मिल रही है कि जिनकी म्रत्यु कोविड 19 से हुई है और उनका अस्पताल से डिस्चार्ज प्रमाण पत्र में मौत का कारण कोविड 19 न लिखकर बीमारी लिखा जा रहा है और मौत का कारण कोविड 19 नही दिखाया जा रहा है जिससे मौत का आंकड़ा कम दिखाया जा सके जब कि मृतक के परिवार को बीमा सम्भावित मुआबजा प्राप्त करने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कई कानूनी पहलू भी इस गलत प्रमाण पत्र की बजह से प्रभावित होंगे व्यपार सभा लगातार सरकार से हर म्रतक व्यापारी के परिवार के साथ है और दस लाख रुपया का मुआवजा की मांग करती है मत्यु का कारण कोविड 19 न अंकित होने की बजह से लाभ मिलना मुश्किल है इस मौके समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरजंन चमरसेना सीनियर नेता सरनाम सिंह पूर्व जिला सचिव हरिश्चन्द्र तिवारी व्यापार सभा जिला उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल रककु जिला उपाछयक्ष सन्दीप अग्रवाल कृष्ण बिहारी कुशवाह व्यापार सभा नगर अध्यक्ष शान्तनु यादव बार एसो सियन के अध्यक्ष संजीब तिवारी सहित कई पार्टी नेता उपस्थित रहे

🎤🎤रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य🎤🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:शादी मे रसगुल्ला गिर जाने को लेकर थप्पड़ मार दिया

Tue Jun 1 , 2021
हरिजन एक्ट मे लिख गया मुकदमा कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हुये मनमोहन रजक पुत्र रामू रजक निबासी ग्राम दिरावटी ने बताया है कि घटना दिनांक 29 मई की है वह गांव बिरगुवा बुजुर्ग की है तभी गांव बिरगुवा बुजुर्ग में एक शादी समारोह में रसगुल्ला नीचे गिर जाने की […]

You May Like

advertisement