जालौन:स्पेशल ट्रेन कोंच से चलाई गई

स्पेशल ट्रेन कोंच से चलाई गई

भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के प्रयास की हो रही सराहना

कोंच(जालौन) कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगभग 16 माह से बंद एट कोच स्पेशल ट्रेन का केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के प्रभावी निर्देश से आज शुभारंभ कर दिया गया है। दैनिक सैकड़ों यात्री और नागरिकों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस गंभीर समस्या से भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया द्वारा गत माह दिल्ली में भेंटकर अवगत कराए जाने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा प्रभावी प्रयास करते हुए एट कोंच शटल ट्रेन का अभिलंब शुभारंभ किया जाने के निर्देश पर उनके निजी सचिव ने रेलवे से संपर्क कर एट कोंच स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ शीघ्र किए जाने की प्रभावी निर्देश दिए जाने के फल स्वरुप आज कोंच स्टेशन से एट कोंच शटल ट्रेन जो अब एट कोच स्पेशल ट्रेन एक्स प्रेस के नाम से संचालित ट्रेन नंबर 018 66 सुबह 6:35 पर एट जंक्शन के लिए प्रथम फेरा रवाना होने पर नागरिकों में खुशी की लहर रेलवे स्टेशन कोंच के प्रबंधक राजीव कौशिक ने बताया कि रेलवे ने फिलहाल अभी शटल ट्रेन की दो फेरा चलाए जाने की अनुमति दी है समय सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर 018 66 सुबह 6:35 पर इंटरसिटी की सवारी लेकर कोच से चलकर 7:10 पर एट पहुंचेगी और ट्रेन नंबर 18 64 एट स्टेशन से इंटरसिटी की सवारी लेकर सुबह 7:50 पर कोच के लिए चलेगी फिर ट्रेन नंबर 18 64 पैसेंजर ट्रेनों की सवारी लेकर सुबह 9:25 कोच से एट के लिए चलेगी एट स्टेशन पर अप डाउन झांसी कानपुर पैसेंजर ट्रेनों का मिलान करेगी और दिन भर एटमें खड़ी रह कर ट्रेन नंबर 18 65 रात्रि में 22:10 बजे इंटरसिटी की सवारी लेकर एट से कोच के लिए चलेगी और रात्रि विश्राम कोंच स्टेशन पर करते हुए सुबह पुनः इंटरसिटी सवारी लेकर एट जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के प्रभावी निर्देश के फल स्वरुप आज शुभा रंभ की गई शटल ट्रेन जो अब एट कोंच स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से संचालित है का एक फेरा और बढ़ाया जाने की मांग केंद्रीय राज्यमंत्री के माध्यम से रेलवे से की गई हैं यह फेरा एट जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेनों से उतरने वाली सवारियों को लेकर 11:35 बजे एट से चलकर कोच आएगा और फिर शाम को 19 25 बजे कोच से प्रस्थान कर एट जंक्शन पर इंटरसिटी से मिलान करेगा एट कोंच स्पेशल ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि के रूप उनके पुत्र मनोज भान सिंह वर्मा अजय भान सिंह वर्मा , पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा , जगदीश अग्रवाल लला, ओम प्रकाश कौशिक , सागर अग्निहोत्री, टिकट वितरक प्रदीप खरे ,गार्ड मीना जी ड्राइवर मनोज दुबे , आशुतोष , मनोज, केदार आदि रेलकर्मी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:दस वर्षीय मानसिक विक्षिप्त लड़की ने 4 साल के मासूम को कूंए मे फ़ेका, बच्चे की मौत

Tue Aug 24 , 2021
दस वर्षीय मानसिक विक्षिप्त लड़की ने 4 साल के मासूम को कूंए मे फ़ेका, बच्चे की मौत ईंटों(जालौन)।  गोहन थाना क्षेत्र की ईंटों चौकी के अंतर्गत ग्राम हमीदपुर में एक दस वर्षीय बच्ची के द्वारा एक 4 वर्षीय बच्ची को कुएं में गिरा दिया गया जिससे बच्ची की मौके पर […]

You May Like

advertisement