जालौन:पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कोंच सर्किल का अर्दली रूम लिया

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कोंच सर्किल का अर्दली रूम लिया

विवेचनाओं को जल्द निपटाये-पुलिस अधीक्षक

कोंच(जालौन) जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बीते दिन कोंच कोतवाली में आकर सर्किल का रूम लिया है पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने सर्किल के सभी विवेचकों को निर्देश दिये है कि महिला उत्पीड़न पॉस्को एक्ट अन्य लंबित विवेचनाओं का गुणबत्ता पूर्वक ओर पूरी निष्पक्षता के साथ जल्द निस्तारण करें उन्होंने कहा जो विवेचना काफी समय से लंबित है उन्हें हर हाल में निपटाये उन्होंने कहा कि त्योंहार का समय चल रहा है इस लिये पुलिस बराबर गस्त कर कड़ी नजर रखे छोटी घटनाओ पर विशेष ध्यान दे उन्होंने कहा कि रात के समय विशेष गस्त करें कस्बे में संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग कर कार्यवाही करें इस दौरान सीओ राहुल पांडेय कोंच कोतवाल बलिराज शाही एसओ नदीगांव आर के सिंह एसओ कैलिया अनिल कुमार एसओ एट विनय कुमार दिबाकर एसएसआई आनन्द कुमार सिंह दरोग़ा संजीव कटियार दरोग़ा मदन पाल दरोग़ा राजकुमार सिंह दरोग़ा प्रवीण मिश्रा दरोगा नरेंद्र सिंह दरोग़ा जितेंद यादव दरोग़ा सर्वेश कुमार दरोग़ा एके त्रिवेदी दरोग़ा विवेक कुमार यादव दरोग़ा चेतराम बुंदेला दरोग़ा कमल नारायम दरोग़ा अशोक कुमार सिंह दरोग़ा सुनील कुमार सैनी दरोगा अभिषेक सिंह दरोग़ा धर्मेंद्र कुमार दरोग़ा सुरेंद्र कुमार दरोग़ा जितेंद सिंह चन्देल दरोग़ा दामोदर सिंह दरोग़ा संजय पाल हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी हेड मुंशी राजकुमार के डी सिंह राजा भेया सिपाही विकास यादव विकास पटेल कमलेश कुमार विवेक कुमार अमित कुमार पुष्पेंद्र सिंह धर्मराज राम जी संग्राम सिंह लेखराज सिंह जाट मनोज कुमार सहित कई पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:धारा 387 452 527 323 504 और 506 मे मुकदमा लिखा

Sat Oct 9 , 2021
धारा 387 452 527 323 504 और 506 मे मुकदमा लिखा कोंच(जालौन) सर्किल के थाना कैलिया के ग्राम सींगपूरा निवासी उपेंद्र सिंह गुर्जर पुत्र स्व गन्धर्व सिंह ने तहरीर दी है कि घटना दिनांक 5 अक्टूबर की गांव की है मेरे गांव में रामकेश पुत्र श्यामलाल सुदामा पुत्र पन्नालाल जगरूप […]

You May Like

Breaking News

advertisement