जालौन:धन्यवाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व जिला पंचायत अध्यक्ष घन श्याम अनुरागी जिनके प्रयास से बची कदौरा क्षेत्रीय किसान की जान

धन्यवाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व जिला पंचायत अध्यक्ष घन श्याम अनुरागी जिनके प्रयास से बची कदौरा क्षेत्रीय किसान की जान

कदौरा विकास खण्ड में आये

दिन दुर्घटनाओं के बावजूद भृष्ट बीडीओ की अनदेखी के चलते

आज फिर सड़क पर अन्ना गौवंश ने सुबह टहलने गए किसान को मारकर कर दिया था मरणासन्न

कदौरा से रिफर व्रद्ध को जिलासप्ताल ले जाया गया जिसे गम्भीर हालत में मेडिकल रिफर किया गया मेडिकल कालेज में गरीब की सुनवाई व उपचार में लापरवाही करने पर ग्रामीणों के फोन पर स्वयं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व जिला पंचायत अध्यक्ष घन श्याम अनुरागी द्वारा तत्काल मेडिकल कालेज में उपचार के निर्देश देने पर उक्त गरीब का सफल इलाज हो सका जो अब खतरे से बाहर है

गौरतलब हो कि जनपद में प्रत्येक उच्चाधिकारी शाशन की नीति अनुसार अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रयासरत है लेकिन इनकी तर्ज के ठीक विपरीत कदौरा बीडीओ से किसानों द्वारा बार बार आग्रह करने बावजूद जन समस्याओं से कोई मतलब नही रखा जाता

जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने वाले बीडीओ कदौरा से इतना भी नही हुआ कि कम से कम सड़को से तो गौवंशो की व्यवस्था करवाई जाए जिससे कोई गौवंश य राहगीरों को दुर्घटना से बचाया जा सके।

*विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पंडौरा का मामला ग्रामीणों में बीडीओ के खिलाप आक्रोश

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:माँ हुल्का देवी की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा,सन 1903 में शुरू हुई थी हुल्का मां की विदाई की परंपरा

Sun Sep 19 , 2021
*माँ हुल्का देवी की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा,सन 1903 में शुरू हुई थी हुल्का मां की विदाई की परंपरा ,रिपोर्ट-अविनाश शाण्डिल्य कोंच जालौन महामारी और बीमारियों को दूर भगाने के लिए प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल में होने वाली हुल्का देवी की बड़ी […]

You May Like

advertisement