जालौन:पांच घण्टे से अधिक नृत्य कर किया लिम्का बुक में नाम दर्ज कराने का प्रयास

कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के वर्चुअल मंच पर हुआ आयोजन

कोंच(जालौन) द्वितीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की सफलता में एक नया अध्याय जोड़ते हुए पांच घण्टे से अधिक नृत्य कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में फेस्टिवल का नाम दर्ज कराने का प्रयास किया गया
गौरतलब हो कि द्वितीय कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के सातवें दिन बाल कलाकार स्तुति जैन ने लगातार पांच घण्टे से अधिक कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के पेज पर नृत्य कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का प्रयास किया है जिसकी प्रतिभाप्रेमियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की
फेस्टिवल मुखिया अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह फेस्टिवल और कोंच के लिए गौरवपूर्ण बात है कि फेस्टिवल से जुड़े हुए कलाकार भी अपनी मेहनत के साथ इस तरह के प्रयास कर फेस्टिवल को ऊंचाइयां प्रदान कर रहे हैं
फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि बाल कलाकार स्तुति जैन लगभग 5 सैकड़ा मंचों पर अपनी परफॉर्मेंस दे चुकी है साथ ही वह सृजन झंकार की ब्रांड एम्बेसडर है कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की सफलताओं के अध्याय में स्तुति ने एक नया चैप्टर जोड़ने का कार्य किया है
इससे पूर्व फेस्टिवल को पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष एवं शिक्षाविद ओमप्रकाश उदैनिया, टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता मान सिंह करामाती, भोजपुरी संस्कृति सभ्यता को फूहड़ से हटकर प्रमोट करने वाले स्टार मनोज भाउक आदि ने सम्बोधित कर सिनेमा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मनरेगा कार्मिक संघ ने किया एक दिवसीय बिरोध प्रदर्शन

Tue Jul 13 , 2021
कोंच(जालौन)नदीगांव रोड स्थित खण्ड बिकास कार्यालय परिसर में दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश व्यापी बिरोध प्रदर्शन मनरेगा कार्मिक संघ बिकास खण्ड कोंच ने उत्तर प्रदेश मनरेगा कार्मिक संघ के आह्वाहन पर एक दिवसीय बिरोध प्रदर्शन धरना देकर किया जिसमें संघ ने मांग करते […]

You May Like

Breaking News

advertisement