जालौन:अन्ना जानवरों से नहीं मिल पा रही निजात, सैकड़ों की संख्या में अन्ना गोवंश घूम रहा है सड़कों पर

अन्ना जानवरों से नहीं मिल पा रही निजात, सैकड़ों की संख्या में अन्ना गोवंश घूम रहा है सड़कों पर

जालौन कालपी योगी सरकार के तमाम दावों के बावजूद अन्ना गोवंश लगाम नहीं लग पा रही है। सैकड़ों की संख्या में गोवंश ओं का झुंड जहां से निकल जाता है वहां किसानों की फसलें नष्ट हो जाती है जिससे किसान रातों जागकर अपने खेतों की रखवाली में लगा रहता है तथा अन्ना गोवंश ओं को हाक कर सड़कों एवं कालपी नगर मैं छोड़ जाता है। कालपी क्षेत्र में अन्ना गोवंश लोगों को निजात नहीं मिल पा रही कहने को योगी सरकार द्वारा गांव गांव करोड़ों रुपए खर्च करके गौशाला बनवाई गई जो मात्र दिखावा साबित हो रही है गौशालाओं में आने वाले पैसे का बंदर बाट हो जाता है अन्ना गोवंश ओं को गौशालाओं में शरण नहीं मिल पाती। कालपी क्षेत्र में यमुना नदी में बाढ़ आ जाने से हजारों एकड़ फसल जल मग्न हो चुकी है जिन किसानों के पास थोड़ी बहुत फसल बची है उन्हें अन्ना गोवंश चौपट कर रहे हैं। इस समय कालपी नगर में तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह सैकड़ों की संख्या में गाय देखी जा सकती हैं। जिन्हे किसान खेतों से फसल बचाने के लिए हां क कर कालपी व राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर छोड़ जाते हैं जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं शहर के अंदर भी गायों का हुजूम घूमने से लोगों को परेशानी हो रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:-डी सी एम व बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

Fri Aug 20 , 2021
“जालौन:-डी सी एम व बाइक की भिड़ंत में दो की मौत जालौन के थाना एट के ग्राम गिरथान के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार से आ रही डी सी एम यू पी 24 टी 6878 ने बाइक सवारों में आमने सामने की भिड़ंत हो […]

You May Like

advertisement