जालौन:भा कि यू ने मासिक पंचायत कर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

भा कि यू ने मासिक पंचायत कर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत बैठक दिन गुरुबार को नवीन गल्ला मंडी में चंद्रपाल सिंह वोहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें किसानों से सम्बंधित समस्याओं पर बिचार विमर्श किया गया जिसमें सर्व प्रथम फसल की कटाई मड़ाई तक गोशालाओं को व्यबस्थित रखने की मांग करते हुए झूल रही जर्जर बिधुत लाइनों को सही करने का वहीं तीतरा फीडर व उरई फीडर से भदारी लाइन इमलोरी फीडर आदि को सही कराने की मांग की वहीं क्षेत्र में कई ट्यूबवेलों की नालियां व पाइप लाइन ध्वस्त पड़े है उन्हें सही कराया जाए और नमामि गंगे के तहत जो पुलियां सी सी और गांव की गलियां क्षति ग्रस्त हुईं है उन्हें पुनः मूल स्थिति में पहुंचाया जाए वहीं किसानों को आगाह करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि बर्तमान समय मे किसान भाई मटर खरीद में सतर्कता बरतें और भुगतान नियमित प्राप्त करते रहें अगर कोई समस्या आती है तो उसके लिए जिला कृषि अधिकारी अथवा 112 नम्बर पर सूचना करके प्रशासन के संज्ञान में लाएं बैठक के अंत मे सर्व सम्मति से ब्लाक अध्यक्ष डॉ पी ङी निरंजन के स्थान पर जीतेन्द्र कुमार ददुआ ग्राम कुँअरपुरा को मनोनीत किया गया वहीं पी ङी निरंजन को तहसील कोंच का महासचिव नियुक्त किया गया इस दौरान बैठक में क्षेत्र से आये तमाम किसान भाई मौजूद रहे।

किसानों की समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे-जादौन

कोंच(जालौन)भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने मासिक पंचायत में शिरकत करते हुए किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया जिसमें उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए मै हमेशा संघर्ष करता रहूंगा इसी दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे किसान अन्ना प्रथा से बहुत परेशान है और जो सरकार द्वारा गौशालाएं बनाई गईं हैं उनका हाल किसी से छिपा नहीं है वहीं खेतों से निकली हुई 11 हजार व 33 हजार की बिधुत लाइनें बहुत नीची आ गईं है जिनसे कृषि कार्य करने में हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है क्योंकि ट्रेक्टर का साइलेंसर व छतरी कभी भी इसकी जद में आ सकती है वहीं ट्यूबवेलों की जर्जर केबिल जरा से हो लोड पर फूक जातीं है और ट्यूबवेल की नालियां भी छतिग्रस्त पड़ीं हुईं है वहीं चुनाव के सम्बंध में पूछें जाने पर अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी राजनैतिक दल से नहीं है हमारी लड़ाई सरकार से ही और हम लोगों ने दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर बहुत कुछ सीखा है और उसी सीख के दौरान किसान भाई मतदान करेंगे और मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि कोई भी नोटा का प्रयोग न करे वह सिर्फ मतदान ही करे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए अधिकांश प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र खरीदे

Fri Feb 11 , 2022
आजमगढ़ 10 फरवरी– विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि आज विधान सभा क्षेत्र 350-दीदारगंज के लिए पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से महेन्द्र प्रसाद बिन्द, ग्राम राजापुर सिकरौर, ने 01 सेट, जलाउद्दीन, निवासी […]

You May Like

advertisement