जालौन:डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी रविकुमार ने थाना समाधान दिवस मे सुनी समस्याये

डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी रविकुमार ने थाना समाधान दिवस मे सुनी समस्याये

कोंच(जालौन) कोतवाली एट में डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी रविकुमार ने थाना एट में समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को त्वरित निस्तारण दिये अधिका रियों उन्होंने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मी आपसी समन्वय से शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण शिकायतों का रेंडम आधार पर फीड बैक भी लिया जाए। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि महिला और बेटियों के विरुद्ध अपराधों को गंभीरता से लें इनके विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी खुले में नहीं रहना चाहिए ऐसे अपराधियों को गुंडा एक्ट में जिला बदर की कार्य वाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी थाने में शिकायत दर्ज कराने आने वाले व्यक्तियों से उचित व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में किसी प्रकार की हीला हवाली ना की जाए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर राजस्व संबंधी शिकायतें को ससमय निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए पीड़ित पक्ष को अनाव श्यक अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का विवरण दर्ज करने के लिए अलग से रजिस्टर बनाया जाए शिकायतों का निस्तारण का दिनांक तथा शिका यतकर्ता का पता व मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में फर्जी आंकड़े बाजी न की जाए। थाना एट में महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए महिलाओं के उत्पीड़न की हर छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाए। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी को भी बुलाया जाए थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपराध रजिस्टर त्यौहार रजिस्टर आदि रजिस्टर का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि लाइसेंस धारी पर एक से अधिक लाइसेंस है तो ऐसे लाइसें सधारी का लाइसेंस निरस्त करने की कार्य वाही करें। इस अवसर पर तहसीलदार उरई थानाध्यक्ष विनय कुमार दिवा कर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:सौरिख नगर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई

Sun Sep 26 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी सौरिख नगर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई।उनके आदर्शों को याद किया गया उनकी बताए हुए रास्ते चलने को कहा गया भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंजेश पालपंडित दीनदयाल उपाध्याय की आर्दशो पर चलने की बात कहीप्रसिद्ध दार्शनिक एकात्म […]

You May Like

advertisement